शटर का ताला तोड़कर चोर ले उड़े 100 मोबाइल

रायपुर। रायपुर के एक मोबाइल दुकान में चोरी हो गई है। चोरों ने नए और पुराने करीब 100 मोबाइल फोन चोरी कर लिए हैं। चोर दुकान के भीतर ताला तोड़कर और शूटर फोल्ड कर पहुंचे थे। इस मामले में दुकान मालिक ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
विशाल विरनानी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि उनकी पंजाबी कॉलोनी कटोरा तालाब में मोबाइल दुकान है। दुकान में नए और पुराने मोबाइल फोन की खरीदे बिक्री की जाती है। 22 जुलाई को रात 10 बजे विशाल अपनी दुकान बंद करके घर चला गया। अगले दिन सुबह पड़ोसी ने फोन करके बताया कि दुकान का शटर आधा खुला हुआ है।
दुकान के भीतर गायब थे मोबाइल और कैश
विशाल ने दुकान के अंदर जाकर जांच की तो करीब 19 नए मोबाइल और 80 पुराने मोबाइल फोन गायब थे। इसके अलावा गल्ले में करीब 1 लाख रुपए कैश भी नहीं था। चोरों ने मोबाइल बिल का रजिस्टर भी गायब कर दिया है। इस मामले में पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है।