नवरात्रि-दीपावली-छठ के लिए 6 स्पेशल ट्रेनें, 54 फेरे लगाएंगी

डोंगरगढ़ के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन
बिलासपुर
रेलवे प्रशासन ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है। दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान 6 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये ट्रेनें कुल 54 फेरे लगाएंगी। सभी ट्रेनों में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर कंफर्म सीट की सुविधा दी जा रही है।
वहीं, मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने इस बार पूजा स्पेशल मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। हर साल नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान लाखों श्रद्धालु डोंगरगढ़ पहुंचते हैं।
इस बार भीड़ को कंट्रोल करने और अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए रेलवे ने कोरबा-डोंगरगढ़ (06884) और इतवारी-डोंगरगढ़ (06883) पूजा स्पेशल मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। ये ट्रेन 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रोजाना कोरबा से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:21 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी। वहीं, इतवारी से रोजाना सुबह 5:00 बजे चलेगी और सुबह 9:50 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।
इन ट्रेनों का ठहराव बीच के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर होगा, ताकि गांव और कस्बों से आने वाले यात्री भी सीधे डोंगरगढ़ तक की यात्रा कर सकें।
बिलासपुर-हडपसर रूट पर एक फेरे के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
बिलासपुर-हडपसर (पुणे) रूट पर एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 08265 बिलासपुर से 22 अक्टूबर को और 08266 हडपसर से 23 अक्टूबर को चलेगी।
इस ट्रेन में एसी-III में 375, एसी-III इकोनॉमी में 100 और स्लीपर में 18 सीटें उपलब्ध हैं। यह ट्रेन बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और गोंदिया स्टेशनों पर रुकेगी।
बिलासपुर-यलहंका रूट पर 22 फेरों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 08261 बिलासपुर से 9 सितंबर से 18 नवंबर तक हर मंगलवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 08262 यलहंका से 10 सितंबर से 19 नवंबर तक हर बुधवार को चलेगी।