छत्तीसगढ़

एनएमडीसी बचेली के बैला क्लब में धूमधाम से मनाया गया ओणम पर्व

सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पारंपरिक व्यंजनों के साथ महाबली राजा के स्वागत में झूमे समाजजन

दुर्जन सिंह
बचेली । एनएमडीसी बचेली के बैला क्लब में केरल समाज के लोगों द्वारा परंपरागत उत्साह और उमंग के साथ ओणम पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बैला क्लब को अट्टापू से सुंदरता के साथ सजाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सीजीएम वर्क्स श्री रमईयन द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद समाज की महिलाओं ने मनमोहक फ्यूजन तिरुवाथिरा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं बच्चों ने रंगारंग डांस और श्री अनीश एवं मनोज ने अपने गीतों से समा बांध दिया। कार्मिक महाप्रबंधक महेश एस नायर, उपमाहाप्रबंधक कार्मिक केपी बंसोड भी मौजूद रहे।

ओणम पर्व की खासियत पारंपरिक भोजन रही, जिसमें करीब 10 प्रकार के व्यंजन परोसे गए। समाज के लोग महाबली राजा के कटआउट के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाते नजर आए। समाज के लोगो ने बताया कि ओणम पर्व को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन राजा महाबली अपनी प्रजा से मिलने वर्ष में एक बार आते हैं। इसी सम्मान और उल्लास में यह पर्व मनाया जाता है, जिसमें सभी धर्मों के लोग मिलकर भाईचारे का संदेश देते हैं। पारंपरिक रंगोली, दीपक और पुष्प सज्जा से पूरा बैला क्लब ओणम रंग में रंगा दिखा। ओणम केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि केरल की समृद्ध संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक है। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button