मां महामाया मंदिर में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने किया ज्योत प्रज्ज्वलित


महासमुंद। ग्राम पंचायत अछोला में महानदी के तट पर स्थित महामाया मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्योति कलश स्थापित की गई। इस अवसर पर महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा मां महामाया पहुंचे। उन्होंने अपने हाथों से हाथों से ज्योत प्रज्जवलित की। साथ ही ग्राम पंचायत अछोला के सरपंच संतोष साहू, उप सरपंच मंदिर के नव निर्वाचित अध्यक्ष और ग्रामीणों ने सभी ज्योत को प्रज्जवलित किया।

अछोला ग्राम के मां महामाया का भव्य मंदिर है, जो महानदी तट पर स्थित है और स्थानीय लोगों के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। यह मंदिर नदी के किनारे बैराज डेम के किनारे में स्थित है। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां जो भी मनोकामना दिल से मांगोंगे तो वह अवश्य पूरा होता है। नवरात्रि के समय यहां छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से व अन्य राज्यों से भी यहां पहुंचते हैं और मां महामाया के दर्शन करते हैं। नवरात्रि के अवसर पर यहां नौ दिन भंडारा का आयोजन किया जाता है।

मां महामाया मंदिर में घट स्थापना के अवसर पर ग्राम पंचायत अछोला के सरपंच संतोष साहू, उप सरपंच विश्वनाथ धीवर, जनपद सभापति राजेश साहू, साहू समाज भोरिग परिक्षेत्र अध्यक्ष ललित साहू, बेनी साहू, अजय साहू, संतोष आचार्य, योगेश ठेठवार, एवं महामाया समिति के सदस्य, ग्रामीण शामिल थे।
