सुबह-सुबह दिल्ली में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो बदमाश घायल

दिल्ली में एनकाउंटर
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में तड़के तीन बजे के करीब अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप मच गया। दरअसल कालिंदी कुंज के पुस्ता रोड पर दिल्ली पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हो गया। एनकाउंटर में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के शूटर
दिल्ली पुलिस की काउंटर एंटेलीजेंस टीम को सूचना मिली थी कि हरियाणा में ट्रिपल मर्डर के आरोपियों की दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के आसपास मूवमेंट दर्ज है। दोनों बदमाश गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के शूटर हैं।
कालिंदी कुंज इलाके के पुस्ता रोड पर एनकाउंटर
इसी खुफिया इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस टीम ने कालिंदी कुंज इलाके के पुस्ता रोड पर ट्रैप लगाया गया और तकरीबन 3 बजे के आसपास एक बाइक संदिग्ध रूप से पुश्ता रोड पर आते हुए दिखाई दी जिसे रुकने का इशारा किया गया।
दोनों बदमाश अस्पताल में भर्ती
लेकिन बाइक पर सवार दोनों शूटर रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग करने लगे। इसके बाद जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों को निशाना बनाकर गोली मारी गई ताकि उन्हें काबू में किया जा सके। दोनों शूटरों के नाम राहुल और साहिल हैं। दोनों का इलाज चल रहा है।