छत्तीसगढ़

Surguja News पेट्रोल पंप में घुसा सनकी आशिक ने गर्लफ्रेंड को मारा चाकू, मौत

सरगुजा। गांधी नगर थाना क्षेत्र के श्री कृपा पेट्रोल पंप में कार्यरत युवती की हत्या का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में आरोपी को 1 फीट के लंबे धारदार चाकू से युवती पर हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है. युवक चाकू को अपनी बाईक के स्पीडोमीटर के ऊपर छुपाकर ट्राेल पंप में आता है और कुछ ही देर में युवती पर हमलाकर देता है. जैसे ही वह उसे हथियार निकालते देखती है, अपनी जान बचाने की कोशिश में वहां से तुरंत भागती है. लेकिन आरोपी ने दौड़ा-दौड़ाकर उसपर चाकू से कई वार किए, जिससे पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला प्रेम संबंध का है. दोनों बलरामपुर के रहने वाले हैं. मृतिका का नाम विद्यावती है, जो गांधी नगर थाना क्षेत्र के चोपड़ापारा स्थित काली मंदिर के पास श्री कृपा फ्युल्स, रिंग रोड में कार्यरत थी. विद्यावती का कुसमी निवासी जोगेन्द्र पैंकरा (आरोपी) के साथ प्रेम संबंध था. लेकिन किसी कारण जब युवती ने रिश्ता तोड़ा, तो सनकी आशिक गुस्से में आगया. वह पिछले 2-3 दिनों से पंप में आकर मृतका से बात करने की कोशिश करता था.

आज गुरुवार को भी वह दोपहर के समय लगभग 12 बजे पंप पहुंचा और मृतिका से बातचीत में वापिस रिश्ता जोड़ने के लिए मनाने की कोशिश में लगा था. लेकिन मृतिका द्वारा मना कर देने पर उसने चाकू से हमला कर दिया. पहले वार पर विद्यावती शोर मचाकर पेट्रोल पंप परिसर में इधर-उधर भागी, जिसका पीछा करते हुए आरोपी ने कई वार किए. गंभीर चोट आने से युवती ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक कर्मचारी को भी हाथ में चोट लगी है.

सूचना पर पहूंची पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और मर्ग कायम कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button