एनएमडीसी कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा वार्षिक मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन

पुरानी यादों में डूबे सेवानिवृत्त कर्मचारी
दशकों की सेवाओं को किया गया नमन, वरिष्ठ साथियों का शॉल और श्रीफल से सम्मान

दुर्जन सिंह
बचेली। एनएमडीसी कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा बुधवार को मंगल भवन में वार्षिक मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एनएमडीसी परियोजना के सहयोग से आयोजित किया गया था। समारोह के मुख्य अतिथि बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स के स्लरी पाईपलाईन परियोजना के वर्कर्स विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री पी. रामययन थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत एवं स्वागत गीत के साथ हुआ। इसके पश्चात एनएमडीसी परियोजना से सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कुछ दिवंगत साथियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कई वरिष्ठ साथियों की उपस्थिति विशेष रही । ऐसे चेहरे भी नजर आए जो 15 से 20 वर्ष पूर्व सेवा से निवृत्त हो चुके थे। ’80 वर्ष से अधिक आयु’ के वरिष्ठ साथियों का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया।

समिति के अध्यक्ष एवं सचिव ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह समारोह केवल सम्मान का नहीं, बल्कि उन सुनहरे पलों को फिर से जीने का अवसर है जो हमने एक साथ बिताए थे। रिटायर्ड समिति के महासचिव श्री एल.एम. सिद्दकी ने अपने संबोधन में कहा एनएमडीसी ने हमें सिर्फ रोजगार नहीं दिया, बल्कि एक परिवार दिया। आज इतने सालों बाद फिर एक साथ मिलकर वही अपनापन महसूस हो रहा है। मुख्य अतिथि श्री पी. रामययन ने अपने उद्बोधन में एनएमडीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भूमिका को स्मरण करते हुए कहा कि आज जो यह कंपनी विशाल सफलता की ऊंचाइयों पर है, उसकी नींव आप सभी के कठोर परिश्रम, निष्ठा और समर्पण से रखी गई है। आप सब हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं।

कार्यक्रम में बचेली, किंरदुल के अलावा रायपुर, भिलाई, कांकेर जैसे विभिन्न शहरों एवं अन्य जगहो से आए सेवानिवृत्त कर्मचारी एक-दूसरे से मिलकर पुरानी यादों में खो गए। पुराने कार्यस्थल, साथ काम करने वाले सहयोगियों और साझा संघर्षों की यादें एक बार फिर ताजा हो उठीं।
गौरतलब है कि एनएमडीसी सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन का गठन वर्ष 2017 में किया गया था, ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जा सके। संगठन निरंतर कर्मचारियों के चिकित्सा से जुड़े मामलों, प्रशासनिक समन्वय तथा अन्य कल्याणकारी कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाता है। वर्ष 2021 से संगठन द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिससे पुराने साथियों के बीच संवाद और आत्मीयता बनी रहती है।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित साथियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस गरिमामय अवसर पर ’एल.एम. सिद्दकी, एस.एल. वर्मा, जी.पी. बेलचंदन, आर.बी. खुड़श्याम, सुखराम कश्यप, डी.आर. यादव, परदेशीराम नाग, लतेल राम, एम.एन. अबेदिन, डी.एन. शर्मा, अर्जुन सिंह, प्यारेलाल लखेरा, डी साहु, मोहम्मद युनुस सहित अनेक सेवानिवृत्त कर्मचारी मौजूद रहे।