छत्तीसगढ़
भोरिंग परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष चुने गए संतोष कुमार साहू


महासमुंद। भोरिंग परिक्षेत्र साहू समाज के चुनाव में अछोला के संतोष कुमार साहू को अध्यक्ष बनाया गया है। यह चुनाव समाज के संगठनात्मक नियमों के अनुसार शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत अछोला के पंचायत संतोष साहू को भोरिंग परिक्षेत्र साहू समाज का अध्यक्ष चुना गया।

संतोष कुमार साहू की अध्यक्षता से समाज की एकता और नेतृत्व को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस चुनाव में क्षेत्र के समाजजनों ने सक्रिय भागीदारी की और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया।