बचेली-किरंदुल मार्ग पर बड़ा हादसा टला! बाईक सवार को बचाते ट्रक रेलिंग में जा घुसा


गलत साइड से आई बाइक बनी वजह, किसी तरह की जनहानि नहीं, रेलिंग व ट्क क्षतिग्रस्त
दुर्जन सिंह
बचेली। बचेली-किरंदुल मुख्य मार्ग पर स्थित पांच मूर्ति श्मशान घाट के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर, गुरूवार की रात करीब 8 से 8.30 बजे की घटना है। एक 10 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 17 एलबी 2486 मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग में जा घुसा। टक्कर से रेलिंग व ट्रक के सामने का हिस्सा को क्षति पहुॅची।

घटना के समय ट्रक किरंदुल से बचेली की की ओर आ रहा था। ट्रक चालक ने बताया कि मोड़ के पास अचानक एक दोपहिया वाहन चालक गलत दिशा से आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और सीधा रेलिंग से जा टकराया।टक्कर के बाद ट्रक का आगे का हिस्सा और रेलिंग दोनों क्षतिग्रस्त हो गए, परंतु गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थान पर मोड़ बहुत तीव्र है जिसके चलते ऐसे हादसे बार-बार होते रहते हैं। बचेली से किंरदुल तक कई मोड़ है जिसमे छोटे बड़े हादसे होते रहते है एवं होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। प्रशासन से मांग है कि इस मोड़ पर चेतावनी संकेतक और रिफ्लेक्टर शीघ्र लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।




