लोगों का दिल जीत रहा Akshaye Khanna का अरबी सॉन्ग…..

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) इन दिनों फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) में अपने दमदार किरदार और ग्रैंड एंट्री के लिए हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में उनकी प्रेजेंस लोगों को उनका दिवाना बना रही है. फिल्म में उनका एंट्री सॉन्ग Fa9la इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. इसकी तेज रफ्तार और अनोखी अरबी वाइब ने इसे सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग बना दिया है.
बता दें कि फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) में जैसे अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की एंट्री होती है तभी बैकग्राउंड में दमदार अरबी रैप ट्रैक Fa9la बजने लगता है. हालांकि लोगों को न तो इस गाने के बोल पूरी तरह समझ आ रहे हैं और न ही इसकी भाषा समझ आ आ रही है. लेकिन गाने की बीट, भारी बेसलाइन और एनर्जी लोगों को इस गाने झूमने पर मजबूर कर रही हैं. बिना किसी हिन्दी लाइन के यह गाना उनके किरदार को लार्जर-दैन-लाइफ बना देता है. इस गाने को देखने के बाद लोग इसे अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) का मेगा कमबैक मोमेंट भी मान रहे हैं.




