मित्रता हो तो कृष्ण सुदामा जैसी, समर्पण का ऐसा भाव जो सभी को दे प्रेरणा : पंडित भूपत नारायण शुक्ला

भिलाई। वीआईपी नगर रिसाली में आयोजित त्रिवेणी ज्ञान यत्र सप्ताह के अंतिम दिन कथावाचक पंडित भूपत नारायण शुक्ला ने मित्रता का महत्व बताया। इस दौरान व्यासपीठ से पंडित शुक्ला ने भागवत कथा के महत्वपूर्ण प्रसंग सुदामा चरित का वर्णन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मित्रता हो तो कृष्ण सुदामा जैसी हो। इनकी मित्रता में समर्पण का ऐसा भाव है जो संपूर्ण मानवजाति को प्रेरणा देता है।
त्रिवेणी ज्ञान यज्ञ सप्ताह का रविवार को उत्साह पूर्वक समापन किया गया इस दौरान दुर्ग आईजी रामगोपाल गर्ग ने कथा में शामिल होकर कथा का रसपान किया है। कथा में प्रतिदिन पारायण पंडित जितेंद्र नाथ मिश्र गाजीपुर उत्तरप्रदेश द्वारा किया जा रहा है इनके साथ पंडित मुकेश पंडित, शेषनारायण शुक्ला के द्वारा किया गया इस दौरान आसपास के सैकड़ों भक्तों ने पंडित शुक्ला का आभार जताया। एक सप्ताह तक क्षेत्र में भक्ति की अविरल धारा बही। आयोजक विष्णु पाठक व उनके परिवार के प्रति भी लोगों ने आभार जताया। समापन के अवसर पर कथा स्थल पर भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया। सैकड़ों भक्तों ने यहां भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। पंडित भूपत नारायण शुक्ला ने अंतिम दिन सुदामा चरित्र का बखान किया।
पंडित भूपत नारायण शुक्ला ने कहा कि मित्रता में गरीबी और अमीरी नहीं देखनी चाहिए। मित्र एक दूसरे का पूरक होता है। भगवान कृष्ण ने अपने बचपन के मित्र सुदामा की गरीबी को देखकर रोते हुए अपने राज सिंहासन पर बैठाया और उन्हें उलाहना दिया कि जब गरीबी में रह रहे थे तो अपने मित्र के पास तो आ सकते थे, लेकिन सुदामा ने मित्रता को सर्वोपरि मानते हुए श्रीकृष्ण से कुछ नहीं मांगा। उन्होंने कहा कि अपने मित्र का विपरीत परिस्थितियों में साथ निभाना ही मित्रता का सच्चा धर्म है! मित्र वह है जो अपने मित्र को सही दिशा प्रदान करे,जो कि मित्र की गलती पर उसे रोके और सही राह पर उसका सहयोग दे।

उन्होंने बताया कि सुदामा चरित्र हमें जीवन में आई कठिनाइयों का सामना करने की सीख देता है। सुदामा ने भगवान के पास होते हुए अपने लिए कुछ नहीं मांगा। अर्थात निस्वार्थ समर्पण ही असली मित्रता है। कथा के दौरान परीक्षित मोक्ष व भगवान सुखदेव की विदाई का वर्णन किया गया। कथा के बीच-बीच में भजनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रोता मौजूद थे। कथा वाचक पंडित शुक्ला ने बताया कि भागवत कथा का श्रवण से मन आत्मा को परम सुख की प्राप्ति होती है। पंडित शुक्ल ने कहा कि भागवत में बताए उपदेशों उच्च आदर्शों को जीवन में ढालने से मानव जीवन जीने का उद्देश्य सफल हो जाता है।

कर्मों का दंड सबको भोगना पड़ता है
भीष्म पितामह को भी अपने कर्मों का दंड मिला l भीष्मपितामह भगवान श्री कृष्णा से कहा मैंने कोई पाप नहीं किया है उसके बाद भी मुझे किसी का दंड मिल रहा है भगवान ने बताया सदन के अंदर पांचाली के साथ जो हुआ उसमें आप भी दोषी थे कर्मों का दंड सबको भोगना पड़ता है

- संत व महंतों क्या हुआ सम्मान
इस कार्यक्रम में शंकराचार्य इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज से आईपी मिश्रा भाजपा अनूप तिवारी के द्वारा पं. जितेन्द्र नाथ मिश्र गाजीपुर उत्तर प्रदेश, महंत अवधबिहारी दास जी सनातन धर्म परिषद् (न्यास) गोरखपुर उत्तर प्रदेश, रामज्ञानी दास महात्यागी श्रीखेड़ी आश्रम गोंदिया महाराष्ट्र, डॉ. गोविन्द रामानुजाचार्य राष्ट्रीय धर्म प्रचारक सनातन धर्म परिषद् आंध्र प्रदेश, संत बृजराज दास राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवलोक अजोधापुर मुजफ्फरपुर बिहार, मंहन गोविंद दास बर्फाणी धाम राजनांदगांव, संत श्याम दाम राष्ट्रीय संगठन मंत्री टोपीकुंज वृंदावन मथुरा, आचार्य वेद प्रकाश प्रदेश अध्यक्ष सनातन धर्म परिषद् छत्तीसगढ़, सुरेन्द्र गौतम शास्त्री राष्ट्रीय संगठन मंत्री सनातन धर्म पुरोहित महासभा रायपुर, साध्वी प्रतीभा राष्ट्रीय संगठन मंत्री सनातन धर्म परिषद् महिला प्रकोष्ठ इन्दौर, स्वामी भगवान गिरी राष्ट्रीय संगठन मंत्री दक्षिण भारत, साध्वी डॉ. अनीता योगेश्वरी महाराज राष्ट्रीय संगठन मंत्री महिला प्रकोष्ठ, नागा सर्वेश्वर दास राष्ट्रीय संगठन मंत्री सनातन धर्म परिषद् अलवर, स्वामी सत्यानंद महाराज राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सनातन धर्म परिषद्, ईन्द्रपाल दास राष्ट्रीय संगठन मंत्री सनातन धर्म परिषद् गौ रक्षा वाहिनी, आचार्य शशि भूषण मोहंती सनातन धर्म गौ रक्षा वाहिनी, महंत श्याम दास नागा राष्ट्रीय संगठन मंत्री सनातन धर्म परिषद् अदिलापुर, स्वामी रमण गिरी राष्ट्रीय संगठन मंत्री सनातन धर्म परिषद् रायसेन, राघवेन्द्र दास राष्ट्रीय संगठन मंत्री गुना व महाराज छोटू पाण्डेय महाकाल आश्रम राजनांदगांव का शाल श्रीफल के द्वारा सम्मान किया गया ।
इस कथा में ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर,पूर्व विधानसभा प्रेम प्रकाश पांडे,पूर्व कैबिनेट मंत्री रामशिला साहू,राम जन्म उत्सव समिति से मनीष पांडे,एडिशनल एसपी आरटीओ यूवीएस चौहान,खुर्सीपर थाना प्रभारी आनंद शुक्ला मौजूद रहे l मंच का संचालन शशि भूषण मोहंती के द्वारा किया गया l




