छत्तीसगढ़

केंद्रीय विद्यालय बचेली में डिजिटल लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन

दुर्जन सिंह

बचेली। केंद्रीय विद्यालय बचेली में आज डिजिटल शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए डिजिटल लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एनएमडीसी के हेड ऑफ प्रोजेक्ट श्री श्रीधर कोडाली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विधिवत रिबन काटकर डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के पश्चात विद्यालय के लाइब्रेरियन श्री ओम प्रकाश ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को डिजिटल लाइब्रेरी का भ्रमण कराया तथा इसके उद्देश्य, सुविधाओं एवं विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से ज्ञान अर्जन के नए अवसर प्रदान करेगी।

विद्यालय के प्राचार्य श्री शेर सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इससे न केवल अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया सशक्त होगी, बल्कि विद्यार्थियों में शोध, स्व-अध्ययन एवं डिजिटल साक्षरता को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्य अतिथि श्री श्रीधर कोडाली ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया एवं विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति (VMC) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय एवं विद्यार्थियों के समग्र विकास से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई तथा कई सकारात्मक निर्णय लिए गए। इस बैठक में श्री तिरुपति राव, श्री महेश नायर सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button