नेरली-धुरली इन्टेक वेल ट्रीटमेंट प्लांट का कलेक्टर द्वारा लिया गया जायजा


जल प्रदाय योजना के बचे कार्यों का शीघ्र क्रियान्वयन पर कलेक्टर का जोर
दुर्जन सिंह
बचेली/दंतेवाड़ा। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने आज जिले की नेरली एवं धुरली समूह जल प्रदाय परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण कर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से परियोजनाओं की तकनीकी स्थिति, वर्तमान चुनौतियों तथा भावी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने धुरली इन्टेक वेल जल प्रदाय योजना को शीघ्र प्रारंभ करने के उद्देश्य से इसके सभी तकनीकी पहलुओं का गहन मूल्यांकन करते हुए व्यवहारिक, टिकाऊ एवं दीर्घकालिक समाधान पर आधारित प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जल आपूर्ति व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए, जिससे ग्रामीणों को वर्षभर सुरक्षित, स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके।

इसी प्रकार नरेली समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत शामिल तीन ग्रामों में स्वच्छ पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक तकनीकी प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही योजना में शामिल ऐसे शेष पाँच ग्राम, जहाँ वर्तमान में मुख्य पाईपलाइन के माध्यम से जल प्रदाय संभव नहीं है, उनके लिए वैकल्पिक जल स्रोतों की पहचान, जल स्रोतों के संवर्धन एवं रिचार्ज से संबंधित ठोस प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। कलेक्टर ने जल प्रदाय योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्रामीण सहभागिता सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया।
इसके पश्चात कलेक्टर ने ‘नियद नेलानार’ योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत गमावड़ा में गमावड़ा से मसेनार खालेपारा तक निर्माणाधीन सड़क कार्य का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत मध्य नदी पर निर्माणाधीन पुल का अवलोकन करते हुए उन्होंने सड़क निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।




