छत्तीसगढ़

बचेली पुलिस ने नशा और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ चलाया अभियान

दुर्जन सिंह

बचेली। दंतेवाड़ा जिले में बढ़ते अपराध की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री गौरव राय, दंतेवाड़ा के दिशा निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन, दंतेवाड़ा एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री कपिल चंद्रा, किरन्दुल के द्वारा लगातार जुर्म जरायम की पतासाजी एवं गश्त सर्चिग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर कार्यवाही करने दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी बचेली के नेतृत्व में गश्त दौरान दिनांक 29-07-2025 की रात्रि में लेबर हाटमेंट बचेली का राजू मंडावी पिता पांडू राम मंडावी उम्र 27 वर्ष एवं ग्राम दुगेली ईमलीपारा का विकास कर्मा पिता स्व.लखमा कर्मा उम्र 22 वर्ष जो चोरी करने की नीयत से घूमते मिला जो पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर लूक छिप रहे थे जिसे बीएनएसएस की धारा 128 के तहत् गिरफतार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है एवं दिनांक 29.07.2025 को संजय दास पिता स्व. शंभू दास उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 छन्नूपारा बचेली का रहने वाला जो सार्वजनिक जगह पर नशा कर छन्नूपारा बचेली मंदिर के पास हो हल्ला/उपद्रव कर शांति भंग करने से बीएनएसएस की धारा 126, 135 के तहत् प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है एवं बीएनएसएस की धारा 170 के तहत् गिरफतार कर माननीय कार्यपालिक दण्डाधिकारी महोदय बचेली के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल दंतेवाड़ा भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button