Collector- केन्द्र व राज्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की हुई गहन समीक्षा बैठक

0 सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में हेल्थ मेला का आयोजन अनिवार्य रूप से हो
0 आकांक्षी जिला स्वास्थ्य सूचकांक को बेहतर करने के लिए रणनीति बनाएं
0 एएनसी (एंटी नेटल केयर) जांच, वय वंदन और आयुष्मान कार्ड, निक्षय निरामय योजना के लाभार्थियों के स्क्रीनिंग हेतु ग्राम पंचायतों के सहयोग से शिविर लगाने के साथ-साथ मितानिनों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

दुर्जन सिंह, (बचेली)
दंतेवाड़ा। जिले में केन्द्र एवं राज्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति और स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने के उद्देश्य से कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिले के चारों विकासखंडों दंतेवाड़ा, गीदम, कटेकल्याण एवं कुआकोंडा में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड पंजीयन, सियान-जतन योजना, सिकल सेल एनीमिया की जांच, क्षय (टीबी) नियंत्रण कार्यक्रम, मलेरिया उन्मूलन, पोषण पुनर्वास केंद्र, नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट, गैर-संचारी रोग नियंत्रण, एवं स्क्रीनिंग, ई-संजीवनी सेवाएं, जन आरोग्य समिति, हेल्थ शिविर, सुरक्षित मातृत्व अभियान, लक्ष्य के विरूद्ध प्रसव, गर्भवती पंजीयन, नेक्स्ट जेन कार्यक्रम समेत अनेक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
कलेक्टर द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान जिस विकासखंड में राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति को अपेक्षित नहीं पाया उनके सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे सभी लंबित स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लक्षित हितग्राहियों का षत प्रतिषत संतृप्तिकरण का निजी तौर पर मॉनिटरिंग कर अपेक्षित परिणाम लाये। आगामी बैठक में सभी कार्यक्रमों का क्रम वार प्रगति दर्षित होनी चाहिए। इस संबंध में अपेक्षानुरूप प्रगति न पाये जाने पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अनिवार्य रूप से हेल्थ मेला का आयोजन और इसकी रिपोर्टिंग सुनिश्चित होना चाहिए। इस हेल्थ मेला में अन्य उपचार के अलावा 60 वर्ष से अधिक लोगों का चिकित्सा जांच एवं उपचार, गैर-संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत डायबिटीज एवं बीपी, सर्वाइकल के मरीजों का स्क्रीनिंग हेतु डोर-टू-डोर संपर्क अभियान निरंतर जारी रहना चाहिए और सभी बीपीएम विकासखण्डवार स्क्रीनिंग का निजी तौर पर मॉनिटरिंग करगें। साथ ही उन्होंने ई-संजीवनी के संबंध में भी टेली मेडिसिन के तहत चिकित्सकों द्वारा दूर दराज के ग्रामीणों के चिकित्सकीय परामर्श की ऑनलाइन रिपोर्टिंग, साप्ताहिक रिपोर्ट की जानकारी चाही इसे और प्रभावी बनाने की हिदायत दी। इसके अलावा आयुष्मान वय वंदन हेतु 30 से ऊपर वय के लाभार्थियों का यूनिवर्सल स्क्रीनिंग, ओरल कैंसर, की जांच प्रक्रिया, पोषण पुनर्वास केन्द्र पोर्टल में दर्ज संख्या, आधार आधारित उपस्थिति की स्थिति, आयुष्मान कार्ड, निक्षय निरामय योजना, लक्ष्य विरूद्ध गर्भ पंजीयन, टीकाकरण में छुटे लाभार्थियों के फॉलोअप, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की ट्रेकिंग, हीमोग्लोबिन टेस्ट, एनीमिक महिलाओं को प्रदाय पूरक पोषण आहार, आयरन, फोलिक टैबलेट का शत प्रतिशत वितरण, लक्ष्य दम्पति का पंजीयन, जननी सुरक्षा योजना के लंबित भुगतान, जन आरोग्य समिति की बैठक, के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आगे कहा कि “सरकार की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, और यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि कोई भी लक्षित हितग्राही इन योजनाओं से वंचित न रहे।” कलेक्टर दुदावत ने कहा कि गर्भवती माताओं के लिए प्रसव की सुरक्षित और संस्थागत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि माँ और नवजात दोनों की सुरक्षा हो सके। इस संबंध में छूट जाने वाले लाभार्थियों की लगातार ट्रेकिंग किया जाना चाहिए। इसके अलावा बरसात के मौसम को देखते हुए कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मलेरिया, डेंगू, बुखार के धनात्मक मरीजों की उपचार प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने आगे कहा कि नीति आयोग के आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक कार्यक्रमों के चिन्हांकित स्वास्थ्य सूचकांकों को बेहतर बनाने के लिए रणनीति बनाए, ताकि भविष्य द्वारा जारी रैंकिंग में सुधार आ सके। इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके, सिविल सर्जन डॉ. अभय तोमर, जिले एवं ब्लॉक स्तर के चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।