छत्तीसगढ़

जन शिक्षण संस्थान Dantewada में स्वच्छता पखवाड़े के तहत हुआ प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम

दुर्जन सिंह (बचेली)

दंतेवाड़ा। विगत दिवस दंतेवाड़ा स्थानीय पुस्तकालय में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं और महिलाओं को सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री चैतराम अटामी ने जन शिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थियों को कौशल से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहन करते हुए कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि हर महिला कौशल से जुड़कर आत्मनिर्भर बने। उन्होंने आग्रह किया कि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होकर घर परिवार और समाज में मिसाल कायम करें।
जन शिक्षण संस्थान द्वारा 15 से 45 आयु वर्ग महिलाओं, शाला त्यागी बच्चे के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं इसके माध्यम से सरकार की योजना का लाभ लिया जा सकता है। इसके साथ ही जन शिक्षण संस्थान के निदेशक कामिनी पटनायक के द्वारा जन शिक्षण संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, ने भी महिलाओं को जन शिक्षण संस्थान के कार्य में हिस्सा लेने काउंसलर श्रीमती पुष्पा भट्ट ने महिलाओं को घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक होने की समझाइश दी। कार्यक्रम में इसके अलावा संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे महिलाएं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया साथ ही वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा अपने व्यवसाय स्थापित करने की जानकारी भी दी गई। उक्त कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों की उपस्थिति में विजय प्रतिभागियों, प्रशिक्षणार्थियों को प्रतीक चिन्ह भेंट, एवं प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य श्री रामूराम नेताम, शासकीय महेंद्र कर्मा कन्या महाविद्यालय दंतेवाड़ा अर्चना झा, श्री धीमेंद्र जयसवाल श्रीमती चंपा नाग सदस्य श्रीमती सरिता गावदे श्री कोमलचंद सोनी, जन शिक्षण संस्थान कर्मचारी श्री अहमद अली, रवीन्द्र हुपेंडी, यशवन्त पटेल, शैलेन्द्र, तुलावती नाग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button