Rohtak: SI को दौड़ाकर कॉलर पकड़कर खींचा और जड़े थप्पड़…

पटना। बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना पर 4 दिन पहले 31 जुलाई को हुए हमले का चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज और एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हमले के बाद SI कौशल कुमार अपनी जान बचाने के लिए थाने के सामने बने एक मॉल की ओर दौड़ते हैं।
उग्र भीड़ उनका पीछा करते हुए मॉल के अंदर तक घुस जाती है, जहां कुछ युवक उनका कॉलर पकड़कर खींचते हैं और थप्पड़ मारते नजर आते हैं। यह दृश्य बेहद चिंताजनक है, जहां एक ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी सार्वजनिक स्थान पर भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं।
खुलेआम फायरिंग करते दिखे लोग
वहीं, एक और वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेलबईया गांव में खुलेआम ताबड़तोड़ फायरिंग होती दिख रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से अपराधी बिना किसी डर के गोलियां चला रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं, लेकिन इससे पुलिस की मौजूदगी और नियंत्रण को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
क्या है पूरा मामला?
इस पूरी घटना की शुरुआत बेलबईया गांव की उस विवादित जमीन से हुई, जिस पर एक पक्ष को पटना हाईकोर्ट से मालिकाना हक मिल चुका था। कोर्ट के आदेश के बाद जब संबंधित किसान अपनी जमीन पर धान की रोपाई करने पहुंचे, तो दूसरा पक्ष मौके पर विरोध करने लगा। पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला हिंसक हो गया।
दिनारा थाने पर हुआ यह हमला और बेलबईया गांव में खुलेआम हुई फायरिंग, दोनों ही घटनाएं जिले की कानून-व्यवस्था पर गहरा सवाल खड़ा करती हैं।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद दिनारा थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी ने अपने-अपने बयानों पर दो FIR दर्ज कराई हैं। इसमें 40 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
वहीं, तीसरी FIR एससी/एसटी एक्ट और फायरिंग के आरोप में जमीन मालिक के खिलाफ दूसरे पक्ष द्वारा दर्ज कराई गई है। पुलिस ने जमीन मालिक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कुल मिलाकर तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं, और पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है।