Bacheli अपोलो में ओपीडी शुल्क पूर्व की तरह 10 रूपये करने की अपील

प्रतिनिधि मंडल ने राज्य स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन, एम्बुलेंस सुविधा की भी मांग
दुर्जन सिंह
बचेली। बचेली के एनएमडीसी अपोलो अस्पताल में ओपीडी पर्ची शुल्क को लेकर नगरवासियो में नाराजगी है। किंरदुल के परियेाजना अस्पताल में जहां आज भी केवल 10 रूपये लिये जा रहे है वही बचेली में मरीजो से 65 रूपये वसूले जा रहे है। जबकि बचेली में भी पूर्व में 10 रूपये ही था। राज्य के स्वास्थय मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया नगर की प्र्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर व अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ केा लेकर ज्ञापन भी दिया।
इसके अतिरिक्त शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में एक सुविधायुक्त एम्बुलेंस वाहन की आवश्यकता जताई। पार्षदो ने बताया कि गंभीर मरीज को रेफर किए जाने की स्थिति में अपोलो अस्पताल द्वारा बीपीएल व आदिवासी मरीजो को एम्बुलेंस सुविधा नही दी जाती है, जिससे मरीजो को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रतिनिधियो ने मंत्री से अनुरोध किया है कि एनएमडीसी प्रबंधन को निर्देशित किया जाए कि जरूतमंदो के लिए एम्बलुेेंस सुविधा सुनिश्चित की जाए, ताकि समय पर उचित उपचार मिल कसे। मंत्री जायसवाल ने समस्याओ को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत को आवश्यक निर्देश जारी किए।
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में बचेली पालिकाध्यक्ष राजू जायसवाल, मंडल कोषाध्यक्ष सूरज जायसवाल, पार्षद हरीश शर्मा, धनसिंह नाग, विलासिनी नाग, झिलकी नाग और सावित्री नाग की मौजूदगी रही।