क्रिकेटर आकाश दीप खरीदी हुई नई कार नहीं चला पाएंगे

नई दिल्ली। भारतीय टीम के उभरते स्टार खिलाड़ी आकाश दीप ने 7 अगस्त को टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदी थी, जिसका रंग ब्लैक था। फिलहाल वह अपनी नई गाड़ी को नहीं चला पाएंगे। परिवहन निगम ने आकाश दीप को नोटिस जारी किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने बिना रजिस्ट्रेशन और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लग्जरी गाड़ी खरीद ली। आकाशदीप को रजिस्ट्रेशन ना होने तक गाड़ी सड़क पर नहीं चलाने की हिदायत दी गई है और चेतावनी दी गई है कि अगर गाड़ी सड़क पर चलती मिली तो सीज कर दी जाएगी।
आकाश दीप की गाड़ी का नहीं पूरा हुआ रजिस्ट्रेशन
आकाशदीप ने टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी (चेसिस संख्या-MBJAA3GS000642625, इंजन संख्या- 1GDA896852) लखनऊ में खरीदी थी, लेकिन उसका रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हुआ था और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी नहीं मिली थी। मोटर वेहिकल एक्ट के मुताबिक बिना रजिस्ट्रेशन और बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के कोई भी गाड़ी नही चलाई जा सकती। परिवहन विभाग ने गाड़ी बेचने वाले शोरूम पर भी जुर्माना लगाया है और एक महीने तक डीलरशिप निलंबित कर दी गई है क्योंकि कानून के मुताबिक शोरूम बिना रजिट्रेशन और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के गाड़ी कस्टमर को नहीं दे सकता है।
आकाश दीप ने किया था दमदार प्रदर्शन
आकाश दीप ने भारतीय टीम के लिए साल 2024 में टेस्ट में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 10 टेस्ट मैचों में कुल 28 विकेट अपने नाम किए हैं। वह इंग्लैंड दौरे पर भी खेलते हुए नजर आए थे और अच्छा प्रदर्शन किया था और 13 विकेट हासिल किए थे।
घरेलू क्रिकेट में रहा शानदार रिकॉर्ड
आकाश दीप का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड भी बेहतरीन रहा है। उन्होंने 41 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 141 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 28 लिस्ट-ए मैचों में 42 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में वह आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल चुके हैं।