छत्तीसगढ़

दन्तेवाड़ा में धूम धाम से मनाया गया 9अगस्त विश्व मूल आदिवासी दिवस

दुर्जन सिंह
बचेली। दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा/दिनांक 9अगस्त 2025 दिन शनिवार छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला ईकाई दन्तेवाड़ा के द्वारा माई दन्तेश्वरी परिसर मेनका डोबरा दन्तेवाड़ा में विश्व आदिवासी दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया बाईक रैली मेनका डोबरा से बलुद रोड होते हुए अस्पताल होते हुए कलेक्टर आफिस चौंक से वापस मेनका डोबरा तक आयोजन किया गया साथ ही दूसरी तरफ रैली आयोजन रैली के साथ डोल नगाड़े तथा आतिशबाजी के साथ जिले मूल आदिवासी द्वारा मेनका डोबरा से बस स्टैंड होते हुए बालुद चौंक होते हुए वापस मेनका डोबरा तक हजारों सैकड़ों की भीड़ उमड़ गई मेनका डोबरा में विधी विधान से माई दन्तेश्वरी भीमराव अम्बेडकर बिरसा मुंडा भारत माता रानी दुर्गावती छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर साथ ध्वजारोहण छःगढ़ सर्व आदिवासी समाज प्रांत संरक्षण एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार श्री अरविंद नेताम जी दंतेवाड़ा विधायक श्री चैतराम अटामी जी अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष श्री राजाराम वट्टी जी जिले के कार्य कारी अध्यक्ष एवं संचालक श्री कामों कुंजाम जी,तथा समाज के प्रमुखों एवं पदाधिकारियों को मंचासित कर तिलक चंदन लगाकर साफा बांध कर स्वागत किया गया एवं बुद्धिजीवियों के द्वारा उद्बोधन सामाजिक संगठन को मजबूत करने रुढ़िवादी प्रथा रिती रिवाज जल जंगल जमीन सांस्कृतिक को बनाए रखने की एवं स्वास्थ्य शिक्षा संबंधीत बात कही गई तथा बीच-बीच में स्कूल अश्राम के छात्र-छात्राओं के संस्कृति कार्यक्रम किया गया तथा बच्चों को अच्छे प्रदर्शन करने पर खुश होकर सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम में उपस्थितएवं श्री किशोर दिवान जी,बुधरी ताती जी,ओजस्वी मंडावी जी, श्री नंदलाल मुड़ामी जी,कमला विनाय नाग जी, सुनिता भास्कर जी,अन्ति वेक जी,अरविंद कुंजाम जी,जशवीर नेगी जी, भुनेश्वर भारद्वाज जी, छन्नू ताती जी ,विजजो पोड़यीम जी, लक्ष्मीनाथ पोड़याम जी,शैलेश अटामी ज,डीमनलाल लेकाम जी, सहित सभी गांवों से आए पुजारी पेरमा गयता पंच सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य समाज के जिला मीडिया प्रभारी जयदेव मरकाम सहित वरिष्ठ कनिष्ठ ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button