दहिकांदो में भगवान श्रीकृष्ण व ग्वालिनों का पूजा-अर्चन कर किया स्वागत

अछोला सरपंच संतोष साहू ने परिवार सहित की भक्ति
महासमुंद (अछोला)। ग्राम पंचायत अछोला में दहिकांदो पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री संतोष कुमार साहू के निवास पर पूरे परिवार के साथ भगवान श्रीकृष्ण और ग्वालिनों का पारंपरिक पूजा-अर्चन एवं स्वागत किया गया।
भजन-कीर्तन और धार्मिक माहौल के बीच सरपंच साहू व उनके परिजनों ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की। कार्यक्रम में ग्वालिनों का स्वागत पारंपरिक विधि-विधान और ढोल-मंजीरे की धुनों के साथ किया गया।
इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और भक्ति भाव से शामिल हुए। सरपंच संतोष साहू ने कहा कि दहिकांदो पर्व गांव की सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से गांव में आपसी भाईचारा और श्रद्धा का वातावरण निर्मित होता है।
पूरे आयोजन के दौरान धार्मिक आस्था, पारंपरिक संस्कृति और सामुदायिक सहयोग का अद्भुत संगम देखने को मिला।