CG पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन करते 9 ट्रैक्टरों को किया जब्त

रायगढ़। जिले के घरघोड़ा और पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में लगातार सामने आ रहे रेत तस्करी के मामलों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आज सुबह पूंजीपथरा थाना पुलिस ने अभियान चलाकर 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अवैध रेत परिवहन करते वाहनों को पकड़ा। इन पर पुलिस की लंबे समय से नजर बनी हुई थी।
जानकारी के अनुसार रेत के अवैध परिवहन की सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सरायपाली बाजार चौक पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 9 ट्रैक्टर बिना रॉयल्टी रेत का परिवहन करते पकड़े गए। वाहन चालकों द्वारा रॉयल्टी आदि को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सभी पर धारा 106(1) BNSS के तहत कार्रवाई की गई है और सूचना खनिज विभाग को भी दी गई है।
थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अवैध शराब, कबाड़ और बहुमूल्य खनिजों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार की टीम शामिल थी।