छत्तीसगढ़

बाढ़ पीड़ितों के कठिन समय में सहायक बना एनएमडीसी

दुर्जन सिंह

बचेली। दंतेवाड़ा जिले में हुई अत्‍याधिक बारिश और नदियों में उफान के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया, कई सड़कें और पुल बह गये और कई गांव जलमग्न हो गये । बाढ में फंसे लोगों के हालात काफी दयनीय हो गई है। एनएमडीसी किरंदुल कॉम्‍प्‍लेक्‍स के श्री रवीन्‍द्र नारायण, अधिशासी निदेशक के कुशल निर्देशन एवं श्रीमती के.एल.नागवेणी, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के मार्गदर्शन से प्रबंधन ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए अपने अधिकारियों को त्‍वरित कार्रवाई कर बाढ़ पीडितों को तत्‍काल मदद करने का आदेश दिया। ऐसे कठिन समय में एनएमडीसी मानवीय संवेदनाओं को दिखाते हुए पीडि़तों को राहत पहुंचाने का कार्य लगातार तीन चार दिनों से दंतेवाड़ा जिले के विभिन्‍न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कर रही है। इसी कड़ी में एनएमडीसी ने 8000 से अधिक राहत पैकेट, जिसमें कंबल, चादर, पैंट, टी-शर्ट, साड़ी, आटा, दाल, तेल, चावल, साबुन व दैनिक जरूरत की अन्‍य सामाग्रियां रखी गई हैं, जिसका वितरण एनएमडीसी जिला प्रशासन के माध्‍यम से कर रही है।
एनएमडीसी की ओर से बाढ पीडि़तों को राहत व राशन सामग्री पैकेट श्री मो.तनवीर जावेद, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री अभिजीत घोष, सहा.महाप्रबंधक (मा.सं.), श्री शैलेन्‍द्र सोनी, सहा. महाप्रबंधक (मा.सं.), श्री प्रमोद कुमार, सहा.महाप्रबंधक (सुरक्षा), श्री विवेक कुमार रक्‍शा, वरि.प्रबंधक (सीएसआर), श्री पारितोष तिवारी, सहा.प्रबंधक (मा.सं.), श्री विवेक राय के द्वारा वितरण हेतु जिला प्रशासन दंतेवाड़ा को सौंपा जा रहा हैं। ज्ञात हो कि एनएमडीसी अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को सदैव निभाते हुए हमेशा ऐसे जनहित कार्यों में पीडि़तों के लिए तत्‍पर रहती है।

Related Articles

Back to top button