छत्तीसगढ़

Action-कुत्ते का जूठा भोजन परोसने पर प्रधान पाठक, प्राचार्य suspend…..पढ़ें पूरी खबर

तीन शिक्षकों का इंक्रीमेंट रोका, हाईकोर्ट के संज्ञान के बाद कार्रवाई
बलौदाबाजार

बलौदाबाजार में शासकीय स्कूल में छात्रों को कुत्ते का जूठा भोजन परोसने और घटना को छुपाने के मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। प्रधान पाठक, प्राचार्य समेत दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही तीन अन्य शिक्षकों की सैलरी इंक्रीमेंट रोक दी गई है।

28 जुलाई को विकासखंड पलारी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लच्छनपुर में मध्यान्ह भोजन की सब्जी को एक आवारा कुत्ते ने जूठा कर दिया था। इसके बावजूद रसोइया ने उसी भोजन को 84 बच्चों को परोस दिया।

बाद में गुपचुप तरीके से बच्चों को एंटी-रेबीज टीका भी लगवाया गया। इससे घटना को छुपाने का प्रयास किया गया। इस मामले को हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया था। इसके बाद अब कार्रवाई हो रही है।

प्रधान पाठक और शिक्षक निलंबित

संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा), रायपुर ने प्रधान पाठक नेतराम गिरि और शिक्षक एल.बी. वेदप्रकाश पटेल को तत्काल निलंबित कर दिया है। तीन अन्य शिक्षकों (एल.बी. रविलाल साहू, नेमीचंद बघेल, नामप्यारी ध्रुव) की वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी गई है। उन्होंने घटना छुपाने में सहयोग किया था।

निलंबित कर्मचारी बीईओ को करें रिपोर्ट

लोक शिक्षण संचालनालय ने हायर सेकेंडरी स्कूल, लच्छनपुर के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार साहू को भी निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मचारियों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय (सिमगा/पलारी) में रिपोर्ट करने को कहा गया है। सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 3 का उल्लंघन मानते हुए यह कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

कलेक्टर दीपक सोनी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button