अन्य खबरें

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को अमेरिका ने विदेशी आतंकवादी संगठन किया घोषित

0 जारी किया नोटिस

0 अपने फायदे के लिए ट्रंप ने भारत को परेशान करने और पाक को फायदा दिलाने चली नई चाल

नई दिल्ली। अमेरिका ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और उसके उपनाम, मजीद ब्रिगेड को एक विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) घोषित कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने सोमवार को ये जानकारी दी है। अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया है कि वह मजीद ब्रिगेड को BLA के विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) के डेजिग्नेशन में एक उपनाम के रूप में जोड़ रहा है। आपको बता दें कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में सक्रिय है। अक्सर वह पाकिस्तानी सेना को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाती रहती है।

क्यों की गई कार्रवाई?

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नोटिस में कहा है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को कई आतंकी हमलों के बाद साल 2019 में विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था। साल 2019 के बाद से ही BLA ने कई हमलों की जिम्मेदारी ली है। इनमें मजीद ब्रिगेड के भी हमले शामिल हैं। BLA ने 2024 में कराची हवाई अड्डे और ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स के पास आत्मघाती हमले करने का दावा किया। BLA ने 2025 में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के अपहरण की जिम्मेदारी ली, जिसमें 31 नागरिक और सुरक्षाकर्मी मारे गए और 300 से ज्यादा ट्रेन यात्रियों को बंधक बना लिया गया।

अमेरिकी विदेश विभाग ने क्या बताया?

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी पर की गई ये कार्रवाई आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए ट्रम्प प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। संगठन को आतंकवादी घोषित करना आतंक के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और आतंकवादी गतिविधियों के समर्थन को कम करने का एक प्रभावी तरीका है। विदेश विभाग ने कहा है कि आज की कार्रवाई संशोधित आव्रजन एवं राष्ट्रीयता अधिनियम की धारा 219 और संशोधित कार्यकारी आदेश 13224 के तहत की गई है।

असीम मुनीर ने की थी अमेरिका की यात्रा

आपको बता दें कि पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर ने कुछ ही समय में दूसरी बार अमेरिका की आधिकारिक यात्रा की है। वाशिंगटन के दौरे के दौरान असीम मुनीर ने अमेरिका के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेताओं से मुलाकात की है। मुनीर ने अमेरिकी सेंट्रल कमान (सेंटकॉम) कमांडर जनरल माइकल ई.कुरिल्ला के रिटायरमेंट समारोह और एडमिरल ब्रैड कूपर द्वारा कमान संभालने के अवसर पर आयोजित कमान परिवर्तन समारोह में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button