एनएमडीसी किरंदुल कॉम्प्लेक्स में वार्षिक खान सुरक्षा समारोह सम्पन्न

डीएव्ही पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सुरक्षा नाटक का मंचन
निरीक्षण दल ने खदान व संयंत्रों में सुरक्षा मानकों की सराहना की

दुर्जन सिंह
बचेली/किरंदुल। एनएमडीसी बीआईओएम किरंदुल कॉम्प्लेक्स में दिनांक 04 से 09 दिसंबर 2025 तक खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस), बिलासपुर क्षेत्र के तत्वावधान में ’वार्षिक खान सुरक्षा समारोह 2025’ पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत प्रशासनिक भवन के प्रांगण में अधिशासी निदेशक श्री रवीन्द्र नारायण द्वारा सुरक्षा ध्वज फहराने और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाने के साथ हुई।
समारोह के दौरान डीजीएमएस द्वारा गठित निरीक्षण दल ने 9 दिसंबर को खदान, विभिन्न संयंत्रों, प्रशिक्षण केंद्रों तथा ओएचएस सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण दल ने परियोजना में अपनाए जा रहे उच्चस्तरीय सुरक्षा मानको, सुरक्षात्मक उपायों तथा आधुनिक संसाधनों की सराहना की।
सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कर्मचारियों, स्कूल विद्यार्थियों और गृहिणियों के लिए विभिन्न सुरक्षा प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों से लेकर कर्मचारियों तक सभी ने अपने नवाचार और जागरूकता से सुरक्षा संदेश को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। 9 दिसंबर की शाम डीएवी स्कूल, किरंदुल के सभागार में आयोजित समापन समारोह कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। मुख्य अतिथि श्री रवीन्द्र नारायण ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुरक्षा मॉडल प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे उपस्थित जनों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ’ तथा कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा नाटक का मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को सुरक्षा के महत्व से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया। अपने संबोधन में अधिशासी निदेशक श्री रवीन्द्र नारायण ने कहा,सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वास्थ्य, सुरक्षा मानक में और सुधार के लिए सुरक्षा संस्कृति पर जोर दिया जाए। कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण न केवल उत्पादन बढ़ाता है बल्कि कर्मचारियों के विश्वास और कल्याण को भी मजबूत करता है। श्रमिक प्रतिनिधियों ने भी अपने उद्बोधन में उच्च सुरक्षा मानकों की सराहना करते हुए कहा कि परियोजना में लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के साथ उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक केपी सिंह, खनन महाप्रबंधक एवं खान प्रबंधक संजय कोचर सहित सभी विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि, वर्कमेन, इंस्पेक्टर, सुरक्षा समिति के सदस्य, कर्मचारीगण, स्कूल के पाचार्य व बच्चो की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन खनन उपमहाप्रबंधक रितेश मिश्रा ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षण व सुरक्षा विभाग के उपमहाप्रबंधक सुनील कुमार ने प्रस्तुत किया।




