एनएमडीसी बचेली परियोजना में वार्षिक खान सुरक्षा समारोह


ध्वजारोहण, मशाल प्रज्वलन और ली गई सुरक्षा शपथ
बचेली। एनएमडीसी बचेली परियोजना में वार्षिक खान सुरक्षा समारोह बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ 8 दिसंबर, मंगलवार को परियोजना प्रमुख श्रीधर कोडारी ने ध्वजारोहण एवं सुरक्षा मशाल प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में अरासमेता माइंस के माइनिंग मैनेजर मनीष गुप्ता, जासवाल निक्को लिमिटेड से साजी जोसेफ, रिसदा लाइमस्टोन माइंस के अजय जेना, तथा श्री सिमेंट के मैनेजर सौरेन चटर्जी बतौर अतिथि मौजूद रहे।
समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने खदानों में सुरक्षा नियमों के पालन, सतर्कता बनाए रखने तथा दूसरों को भी जागरूक करने की सुरक्षा शपथ ली। परियोजना प्रमुख द्वारा सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संदेश दोहराया गया।

चित्रकला प्रदर्शनी ने दर्शाया सुरक्षा का महत्व-
प्रशिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम में पखवाड़ा अवधि के दौरान स्कूली बच्चों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता की प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और चित्रों के माध्यम से सुरक्षा जागरूकता की सराहना की।
इसके बाद अतिथियों के साथ प्लांट एवं खनन क्षेत्रों का निरीक्षण दौरा किया गया। प्रशासनिक भवन में सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं और उपायों पर चर्चा की गई। समारोह में उत्पादन एवं खनन के मुख्य महाप्रबंधक शिवा कुमार, कार्मिक विभाग के महाप्रबंधक महेश नायर, उपमहाप्रबंधक सौरभ कुमार, प्रशिक्षण संस्थान से अनिरुद्ध सिंह, सिविल उपमहाप्रबंधक के.पी. बंसोड़, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीदृकर्मचारी उपस्थित रहे।




