अन्य खबरें

हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा बचेली, कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक

0 सावन के शेष दिनों में भी शिवभक्तों में दिखा उत्साह, वन विभाग मंदिर में विशेष पूजा अर्चना

दुर्जन सिंह

बचेली। सावन माह अभी जारी है, भले ही इसके चारों सोमवार पूर्ण हो चुके हों, लेकिन शिवभक्ति की लहर थमी नहीं है। 6 अगस्त, बुधवार को बचेली नगर के वन विभाग परिसर स्थित शिवालय में भव्य जलाभिषेक और विशेष पूजा अर्चना का आयोजन हुआ। इस अवसर पर दर्जनों कांवड़िए वन विभाग मंदिर से पदयात्रा करते हुए नेरली झरने तक पहुँचे, जहाँ से पवित्र जल भरकर वे पुनः पैदल लौटे व जल से भोलेनाथ का अभिषेक किया।


शिवलिंग पर जल के साथ-साथ दुग्ध, पंचामृत, बेलपत्र और पुष्पों से विधिवत अभिषेक किया गया। इस दौरान हर-हर महादेव और ओम नमः शिवाय के जयघोष से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।


पूजा अर्चना के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। सैकड़ों की संख्या में शिवभक्तों ने पूजा में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में भक्ति, अनुशासन और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। आयेाजन में शामिल भक्तो की आंखो में शिवभक्ति की चमक और चेहरे पर संतोष का भाव स्पष्ट नजर आ रहा था। इस आयेाजन ने सावन की पावनता को और भी विशेष बना दिया।

Related Articles

Back to top button