अन्य खबरें

Bacheli News- देश सेवा के साथ मानव सेवा भी

बचेली सीआईएसएफ के जवानों ने किया रक्तदान

अपोलो अस्पताल में ‘सेवा परमो धर्म:’ की भावना से हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

दुर्जन सिंह

बचेली। स्थानीय अपोलो अस्पताल में26 सितंबर 2025, शुक्रवार को, सीआईएसएफ यूनिट, बीआईओएम बचेली के जांबाज़ों ने मानव सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया। उन्होंने एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कुल 17 सीआईएसएफ कार्मिकों ने सहर्ष रक्तदान कर जीवन बचाने के इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।


राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत महादान
यह शिविर कोई साधारण आयोजन नहीं था। यह केऔसुबल मुख्यालय, नई दिल्ली के विशेष निर्देशानुसार 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी मेगा स्वैच्छिक रक्तदान अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। इस अभियान को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर समाज को समर्पित किया जा रहा है, जो सेवा और त्याग के मूल्यों को दर्शाता है।
सीआईएसएफ के जवानों ने देश की सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी अपनी प्रतिबद्धता सिद्ध की है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने भी किया रक्तदान
इस नेक कार्य में केवल जवान ही नहीं, बल्कि वरिष्ठ अधिकारी भी आगे आए। इकाई के प्रमुख, वरिष्ठ कमांडेंट श्री आशीष कुमार ने स्वयं रक्तदान कर अपने अधीनस्थों के लिए मिसाल कायम की। उनके साथ निरीक्षक योगेश कुमार और उपनिरीक्षक प्रवीण पांडेय सहित अन्य सब-ऑफिसर और जवानों ने भी रक्तदान किया।

रक्तदान करने वाले अन्य कार्मिकों में नितिन, राजेंद्र कुमार, पी प्रभाकर राव, एल बालाकृष्णन, जेके विजय सिंह, हेमंत कुमार, प्रकाश सिंह, प्रदीप कुमार, प्रेम सिंह, महेंद्र कुमार, पाटिल संजीव पी, नरेश, निलेश कुमार और ईश्वर सिंह शामिल रहे। सभी प्रतिभागियों ने ‘मानव सेवा’ की भावना को सर्वोपरि मानते हुए इस जीवनदायिनी पहल में अपना अमूल्य योगदान दिया।
इस रक्तदान शिविर ने सीआईएसएफ यूनिट, बीआईओएम बचेली की सामुदायिक सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अटूट समर्पण को उजागर किया है, यह संदेश दिया है कि ये जवान देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ मानवता की सेवा के लिए भी हमेशा तत्पर रहते हैं।

Related Articles

Back to top button