बचेली पुलिस का जनजागरण अभियान – सायबर फ्रॉड, नशा मुक्ति और यातायात पर जागरूकता

पुलिस का संदेश – नशा छोड़ें, नियम मानें, सायबर ठगी से बचें
दुर्जन सिंह
बचेली। बचेली पुलिस द्वारा सायबर फ्रांड, नशा मुक्ति एवं यातायात के संबंध में अभियान चलाया जा रहा।
सायबर अपराधों, नशा मुक्ति एवं यातायात के संबंध में रोकथाम हेतु पुलिस गौरव राय जिला दंतेवाड़ा व अन्य अधिकारियो के के दिशा निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में सायबर अपराधों, नशा मुक्ति एवं यातायात की रोकथाम हेतु लगातार बचेली पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में दिनांक 03.11.2025 को बचेली पुलिस द्वारा ग्राम दुगेली माड़कापारा में सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें ग्रामवासियो एवं विधिक सेवा पैरालिगल वालंटियर की उपस्थिती में बचेली पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव के द्वारा सायबर क्राईम से संबंधित फर्जी लिंक, सोशल मिडिया पर फर्जी वेबसाइड, स्केमर्स टेलीकॉम कंपनी के अधिकारी होने का दिखावा करते हुये पैसे की मांग करना, केवाईसी अपडेट करने, बैंक कर्मचारी बताकर ठगी करने वालो से सावधान रहने तथा सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने एवं थाना बचेली को सूचित करने जानकारी दी गई तथा किसी प्रकार का नशा, धुम्रपान न करने एवं 18 वर्ष से कम उम्र में वाहन न चलाने एवं यातायात के नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया है।




