BCCI ने indian टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप के रेट बढ़ाए

बाइलैटरल सीरीज के हर मैच के ₹3.5 करोड़, पहले 3.17 करोड़ रुपए थे
नई दिल्ली
BCCI ने इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप के रेट बढ़ा दिए हैं। नए रेट्स के अनुसार, बोर्ड बाइलैटरल (द्विपक्षीय) सीरीज के लिए प्रति मैच 3.5 करोड़ रुपए लेगा। जबकि मल्टीलैटरल (ICC, एशिया कप और ट्राई सीरीज) टूर्नामेंट के लिए प्रति मैच 1.5 करोड़ रुपए लेगा। इससे पहले यह रेट क्रमश: 3.17 और 1.12 करोड़ रुपए थे।
भारतीय बोर्ड ने यह फैसला ड्रीम-11 के जर्सी स्पॉन्सर से हटने के बाद लिया है। सरकार के ऑनलाइन गेमिंग एक्ट, 2025 लागू होने के बाद BCCI ने ड्रीम11 का करार खत्म कर दिया था।
एशिया कप में बिना स्पॉन्सरशिप के उतरेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम एशिया कप में बिना स्पॉन्सरशिप के उतरेगी, क्योंकि ड्रीम-11 पहले भी करार खत्म कर चुका है और स्पॉन्सरशिप की बोली लगाने की अंतिम तारीख 16 सितंबर तय की गई है। वहीं, एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।