छत्तीसगढ़

बिलासपुर यातायात पुलिस की बड़ी व सख्त कार्यवाही

01 जनवरी 2025 से 30 सितंबर 2025 तक के यातायात नियमों की उल्लंघन के प्रकरण पर की गई समीक्षा
दो या दो से अधिक बार यातायात नियमों के उल्लंघन पर 2391 वाहन चालको के विरुद्ध एक से अधिक 7450 चालान जारी किये गए।

उक्त प्रकरण में समीक्षा पश्चात की जा रही है लाइसेंस का निलंबन
आई टी एम एस के द्वारा लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे वाहन चालकों के उल्लंघन की संख्यात्मक डाटा की जा रही संग्रहण

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में नियमित रूप से जिले के सभी क्षेत्रों के मार्गों में सरल, सुगम, सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुचारू आवागन हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है एवं सभी थाना प्रभारियों, यातायात के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आवश्यक विचार विमर्श कर नियमित रूप से संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दी जा रही है।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सतत निगरानी रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से चालानी कार्यवाही भी की जा रही है विविध यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लगातार लोगों को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील एवं गंभीर बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है इसके बावजूद भी कुछ वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन बार-बार करने के आदी हैं जबकि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पश्चात वर्ती उल्लंघन पर दुगने से भी ज्यादा राशि की दंड से दंडित किये जाने का प्रवाधान की गई है। इसके बावजूद भी वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करना उनके वित्तीय नुकसान के साथ-साथ विभागीय प्रक्रियाओं से भी गुजरा पड़ता है।
अतः समस्त वाहन चालको से अपील है कि ऑनलाइन चालानी कार्रवाई से बचने हेतु सदैव यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने निकट रिश्तेदारों, परिवार जनों एवं आम लोगों को भी इस संबंध में अवगत कराकर सामाजिक सरोकार की भूमिका का भी निर्वहन करें।
विदित हो कि यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा अलग-अलग प्रत्येक बीट में सहायक उप निरीक्षक से निरीक्षक तक के अधिकारियों को तैनात की गई है जिनके द्वारा नियमित रूप से अपने क्षेत्र में बीट पेट्रोलिंग करते हुए यातायात नियमों को उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर मैन्युअल निगरानी की जाती है वहीं जिले में विभिन्न चौक, चौराहा, सड़कों एवं स्थान पर केंद्रित करते हुए 500 से अधिक कैमरों के माध्यम से आई टी एम एस एवं नेशनल हाइवे पर इंटरसेप्टर मशीन (स्पीड राडार गन) द्वारा निगरानी की जाती है जिनके द्वारा ऑनलाइन चालानी कार्यवाही की जाती है।
ज्ञातव्य हो कि बिलासपुर में ,
01 जनवरी 2025 से 30 सितंबर 2025 तक 2391 वाहन चालक व्यक्तियों के विरुद्ध एक से अधिक 7450 चालान जारी किए गए है। अतः 2391 वाहन चालकों/ व्यक्तियों के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन दो या दो से अधिक बार किया गया है जिन्हें प्रथम उल्लंघन पक्ष पश्चात प्रति उल्लंघन में दुगने से अधिक राशि की दंड से दंडित की गई है जिन्हें उल्लंघन पर दुगने से अधिक राशि दंड के रूप में जुर्माना भरनी पड़ती है।
यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा बीट पेट्रोलिग टीम, आई टी एम एस, इंटरसेप्टर एवं बाइक एवं कार लिफ्ट टीम के द्वारा भी लगातार यातायात नियमों को उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर मैन्युअल एवं कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जाती है अतः शहर में सरल, सुगम, सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुचारू आवागमन हेतु समस्त नागरिकों को यातायात अनुशासन एवं आवागमन के तहजीब को अनुसरण करने की आवश्यकता है ताकि सड़कों पर चलते हुए वे स्वयं सुरक्षित रहें और अन्य वाहन चालक के लिए भी सुगम एवं सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले आम वाहन चालकों को बार-बार चालानी कार्यवाही से एक तरफ वित्तीय भार का सामना करना पड़ता है वही विभागीय प्रक्रियाओं से भी गुजरनी पड़ती है साथ ही लाइसेंस निलंबन होने पर उन्हें सड़कों पर वाहन चलाना भी संभव नहीं होता।
अतः यातायात नियमों के उल्लंघन कर्ता समस्त वाहन चालकों से यातायात पुलिस बिलासपुर की अपील है कि नियमानुसार समय पर चालानी कार्यवाही द्वारा जारी चालान जमा कर दे ताकि अनावश्यक अग्रिम कार्यवाहियों से परेशानियों का सामना न करना पड़े और चालानी कार्यवाही को एक चेतावनी के रूप में लेते हुए सदैव सड़कों पर चलते हुए सतर्क एवं यातायात नियमों को ध्यान में रखते हुए ही सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए वाहन चलावें।

Related Articles

Back to top button