छत्तीसगढ़

BIG NEWS-यौन उत्पीड़न आरोपों में फंसे IG रतनलाल डांगी हटाए गए….जानिए पूरा मामला

अजय बने चंदखुरी पुलिस अकादमी निदेशक
रायपुर

छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी चंदखुरी में पोस्टेड IG रतनलाल डांगी को यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच पद से हटा दिया गया है। डांगी को पुलिस अकादमी से हटाकर पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है। डांगी पर SI की पत्नी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता ने आदेश जारी किया है। IG रतनलाल डांगी की जगह सीनियर IPS अजय यादव को जिम्मेदारी सौंपी है। अजय यादव नारकोटिक्स डिपार्टमेंट में थे, जो अब पुलिस अकादमी चंदखुरी में निदेशक के रूप में सेवाएं देंगे।

SI की पत्नी ने IG डांगी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। डांगी के खिलाफ 14 दिन की जांच और इंटरनल रिपोर्ट के बाद गृह विभाग ने एक्शन लिया है।

वहीं SI की पत्नी के आरोपों पर IG रतनलाल डांगी ने भास्कर डिजिटल से कहा था कि शिकायतकर्ता महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। वह महिला के खिलाफ पहले ही सीनियर अफसरों से कर चुके हैं। महिला मुझे बदनाम करने और ब्लैकमेल करने के लिए ये सब कर रही है।

IG आनंद छाबड़ा कर रहे मामले की जांच

IPS रतनलाल डांगी की शिकायत की जांच पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में IG आनंद छाबड़ा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जांच अधिकारी पहले महिला से पूछताछ करेंगे। उससे बयान और डिजिटल साक्ष्य जुटाएंगे। महिला के बयान लेने के बाद IPS रतनलाल डांगी का बयान दर्ज किया जाएगा। जांच दल में महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। जांच रिपोर्ट कब जारी होगी, जांच दल और पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

दरअसल, पीड़िता SI की पत्नी ने 15 अक्टूबर 2025 को पुलिस मुख्यालय में औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि 2017 में रतनलाल डांगी से उसकी मुलाकात कोरबा में हुई थी, जब IPS डांगी वहां एसपी पद पर तैनात थे। शुरूआती बातचीत सोशल मीडिया पर हुई, जो आगे बढ़ती गई।

दंतेवाड़ा में पदस्थापना के दौरान वह वीडियो कॉल के माध्यम से उन्हें योग सिखाती थी। राजनांदगांव और सरगुजा में आईजी बनने के बाद डांगी ने कथित रूप से उसे परेशान करना शुरू किया। बिलासपुर आईजी रहते हुए उत्पीड़न का सिलसिला और बढ़ गया।

Related Articles

Back to top button