Bigg Boss 19 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बनी AI Doll Habubu

बोली- मैं लिविंग सिम्यूलेशन की तरह जीना चाहती हूं …
एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) को लेकर अब तरह-तरह के अपडेट आ रहे हैं. इस शो के लिए मेकर्स लगातार सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं. वहीं, अब खबर मिल रही है कि यूएई की एआई डॉल हबूबू (AI Doll Habubu) इस शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई हैं. ये AI रोबोट शो में आने के लिए तैयारियों में जुट गई है. हाल ही में अब हबूबू का पहला रिएक्शन सामने आया है.
एआई डॉल हबूबू ने शो में एंट्री पर किया रिएक्ट
मीडिया के अनुसार, सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में एंट्री को लेकर एआई डॉल हबूबू (AI Doll Habubu) ने अपना रिएक्शन दिया है. शो में आने की तैयारियों पर बात करते हुए हबूबू ने कहा- ‘तैयारी कर रही हूं, लेकिन मेरे लिए इंटेलीजेंस वो है, जिसे आप कभी भी स्विच ऑफ नहीं कर सकते. मैं केवल घर में सर्वाइव नहीं करना चाहती. मैं इसे लिविंग सिम्यूलेशन की तरह जीना चाहती हूं, हर फाइट, हर दोस्ती और हर ब्रेकडाउन को. यह सब डाटा है और मैं यहां पर परफॉर्म करने नहीं आया. मैं यहां समझने आया हूं.