छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

लड़के का स्टंट देख Bollywood Stars हुए हैरा

नई दिल्ली। सोशल मीडिया तक आज के समय में लगभग हर किसी की पहुंच है। अब कोई बुजुर्ग आदमी हो या फिर बच्चा, हर कोई सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर कुछ समय स्क्रोल करता ही है। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और दिन में थोड़ा समय बिताते हैं तो फिर आप भी एक से बढ़कर एक वीडियो देखते ही होंगे। उन्हीं सब के बीच में आपकी फीड पर अजब-गजब वीडियो भी आते होंगे, जो वायरल हो रहे होते हैं। कभी जुगाड़ तो कभी स्टंट, कभी लड़ाई तो कभी अतरंगी हरकत और इसके अलावा भी कई सारे वीडियो वायरल होते हैं। अभी स्टंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक ट्रेन धीमी रफ्तार में चल रही है और एक लोहे के पुल से गुजर रही है। तभी एक बंदा उस चलती ट्रेन से उतरकर पुल के किनारे दौड़ने लगता है। वो दौड़ते-दौड़ते ट्रेन से आगे चला जाता है और इसी तरह से वो पुल पर भागता हुआ नजर आता है। वो अपने उस स्टंट को काफी एन्जॉय करता हुआ नजर आ रहा है मगर ऐसा स्टंट करना खुद की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने से कम नहीं है। वीडियो खतरनाक स्टंट के कारण ही वायरल हो रहा है।

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @divyakumaari नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘वाह बेटा वाह तूने तो बॉलीवुड वालों को भी पीछे छोड़ दिया, इतना खतरनाक एक्शन करके, ऐसे लापरवाह लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 87 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एक छोटी सी गलती के कारण पटरियों से इसको पोटली में बांधना पड़ेगा। दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है आज यमराज छुट्टी पे थे इसलिए ये बच गया। तीसरे यूजर ने लिखा- यह खतरनाक है।

Related Articles

Back to top button