BREAKING-राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी,7 बच्चों की मौत, PM ने हादसे पर जताया दुख…..जानिए पूरी खबर

28 मासूम गंभीर घायल
अकलेरा (झालावाड़)
झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 5 बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर घायल हैं। हादसा शुक्रवार सुबह मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुआ है।

टीचर्स और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। मनोहरथाना अस्पताल के डॉ कौशल लोढ़ा ने बताया कि 35 घायल बच्चों को लाया गया था। इनमें से 11 गंभीर घायलों को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है। वहीं, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि सभी घायलों का इलाज सरकार के खर्चे पर किया जाएगा। हादसे की जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्कूल बिल्डिंग हादसे में दुख जताया है। उन्होंने हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।
हादसे की जांच कराई जाएगी- शिक्षा मंत्री
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे के लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। सभी का सरकारी खर्चे पर इलाज कराया जाएगा। सभी सीनियर अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है।
स्कूल में बिखरा बच्चों का सामान, ग्रामीण बोले- ये दर्दनाक

हादसे के बाद स्कूल में जगह-जगह बच्चों की किताबें और सामान बिखरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया था। पूरा मंजर बहुत ही डरावना था।