राष्ट्रीय

Online गेमिंग से बिजनेसमैन बना कंगाल, गंवाए 12 करोड़

नई दिल्ली। ऑनलाइन गेमिंग का लत किस कदर हो सकता है, इसका एक जीता-जागता उदाहरण मुंबई से सामने आया है। दरअसल यहां ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में पड़कर एक बिजनेसमैन ने 12 करोड़ रुपये गंवा दिए। जानकारी के मुताबिक, ये शख्स कोरोना महामारी के टाइम पर ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में फंसा था। ये शख्स परीमैच ऑनलाइन गेमिंग ऐप में पैसे लगाता था। बता दें कि कई बड़े सेलिब्रिटीज इस ऐप का प्रचार करते थे। गेमिंग लत के कारण बिजनेसमैन ने इस गेम में पैसा लगा दिया। शुरू-शुरू में तो उसे इस गेम में फायदा हुआ, लेकिन फिर शुरू हुआ उसके हारने का सिलसिला।

बिजनेसमैन ने गंवाए 12 करोड़
देखते ही देखते बिजनेसमैन ने 4 साल में अपनी जिंदगी भर की कमाई यानी 12 करोड़ रुपये गंवा दिए। इसलिए सरकार अब ऐसे ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें ऑनलाइन गेमिंग बिल को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत अब ऑनलाइन सट्टेबाजी को दंडात्मक बना दिया गया है। बता दें कि सरकार कल लोकसभा में इस बिल को पेश कर सकती है। ऑनलाइन गेमिंग बिल के जरिए ऑनलाइन गेमिंग को रेगुलेट किया जाएगा।

100 बिलियन डॉलर से ज्यादा का है बेटिंग मार्केट
नए बिल में कुछ ऑनलाइन गेम्स और उनके प्रचार प्रसार पर बैन लगाया जाएगा। इस बिल में उन गेम्स को भी बैन करने का प्रावधान है, जो जुआ या सट्टेबाजी को बढ़ावा देते हैं। इसके अलावा बैंकों को ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े पैसे ट्रांसफर करने पर भी इस बिल में रोक लगेगी। चौंकाने वाली बात ये है कि भारत में ऑनलाइन बेटिंग का मार्केट 100 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का है, जो हर साल 30 प्रतिशत की रेट से बढ़ रहा है। लेकिन इसकी सबसे बुरी बात ये है कि जिसे भी इस तरह के गेम्स की लत लग जाती है। वह इन चक्करों में पड़कर भारी नुकसान करा बैठता है। इसलिए इस तरह के ऑनलाइन गेम्स पर नकेल कसने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button