छत्तीसगढ़

CGPSC प्राध्यापक भर्ती, दस्तावेज सत्यापन 30 अगस्त को

वाणिज्य और कंप्यूटर एप्लिकेशन अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच


रायपुर

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने प्राध्यापक परीक्षा-2021 से जुड़ी प्रक्रिया में बदलाव किया है। आयोग ने वाणिज्य एवं कम्प्यूटर एप्लिकेशन विषयों के लिए होने वाले दस्तावेज सत्यापन की तिथि आगे बढ़ा दी है। अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 28 अगस्त की जगह 30 अगस्त 2025 को होगा।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक से मिली जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों की सुविधा और प्रशासनिक कारणों से यह संशोधन किया गया है। अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संशोधित कार्यक्रम देखने और उसी के अनुसार दस्तावेजों की तैयारी करने की सलाह दी गई है।

सत्यापन के बाद जारी होगी चयन सूची

दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया भर्ती परीक्षा की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है। इसमें उम्मीदवारों द्वारा आवेदन और परीक्षा के दौरान प्रस्तुत किए गए शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाती है। सत्यापन के बाद ही चयन सूची जारी की जाएगी।

प्राध्यापक परीक्षा-2021 लंबे समय से चर्चा में रही है। बड़ी संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे और अब अंतिम चयन का इंतजार कर रहे हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सत्यापन की तिथि बदलने से चयन प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा और बाकी कार्यक्रम तय समय पर ही पूरे होंगे। उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे निर्धारित तिथि पर सभी मूल दस्तावेज और उनकी छायाप्रति के साथ उपस्थित हों। समय पर उपस्थित नहीं होने पर चयन की प्रक्रिया से बाहर किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button