Cleanliness Fortnight एक घंटा एक साथ थीम…. अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

दुर्जन सिंह

बड़े बचेली। राज्य शासन जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आज नगर पालिका बड़े बचेली में रजत उत्सव के त्वाधान में एक घंटा एक साथ थीम अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया पखवाड़ा आयोजन जिला कार्यालय के मार्गदर्शन में किया गया जिसके अंतर्गत पुरे देश प्रदेश में आज सुबह 8 से 9 बजे तक सफाई अभियान अंतर्गत एक घंटे सफाई का मुहीम लोगो को जागरूक बनाने एवं एकत्र हो कर नगर को स्वच्छता में आगे बढ़ाने हेतु किया गया था कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका बड़े बचेली श्री राजू जायसवाल ने नगर के आम नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा की यह एक कार्यक्रम नही यह स्वच्छता के प्रति एक जुट होना एकता को दर्शाता है की आओ सभी एक साथ मिल कर समय निकालें स्वच्छता के लिए और नगर को स्वच्छ साफ सुथरा बनाये हम स्वच्छ तों नगर स्वच्छ का नारा दिया एवं आगामी त्यौहार में स्वच्छता में विशेष ध्यान देना आवश्यक है बताया गया,कार्यक्रम में पी आई सी स्वच्छता प्रभारी श्री धनसिंग नाग द्वारा नगर को सम्बोधित किया की इन कार्यक्रमों में उद्देश्य लोगो में जागरूकता लाना है और जीस तरह से नगर में स्वच्छता का माहौल है आने वाले दिनों में नगर राज्य में अव्वल रहेगा और यह सब नागरिकों पर निर्भर करता है इस कार्यक्रम का आयोजन नगर के बस स्टेण्ड में किया गया साफ सफाई की गयी कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पी टी एम कृष्णा राव, उप अभियंता श्री संतोष नेगी, बड़े बाबू श्री विष्णु मंडावी, स्वच्छता प्रभारी श्री मिलिंद बारीक़, श्री हेमंत मंडावी, अनिशा निहलानी, पूरनबती, सपना, रणविजय एवं नगर पालिका के स्वच्छता कर्मी उपस्थित रहें।
