नवें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह


दुर्जन सिंह
बचेली। बैलाडीला आयरन ओर माईन, बचेली कॉम्प्लेक्स में नवां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2025-2026, भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर के तत्वाधान में 10 नवंबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक परियोजना प्रमुख, श्री श्रीधर कोडाली, मुख्य महाप्रबंधक के मार्गदर्शन मे मनाया गया। नवें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का समापन समारोह दिनांक 11 जनवरी 2025 को मायरा रिसॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर, रायपुर में भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर के तत्वाधान में किया गया। आयोजन के दौरान पुरस्कारों की घोषणा की गयी, जिसमें बीआईओएम, बचेली कॉम्प्लेक्स ने ए-1 खानों की श्रेणी में निम्नलिखित पुरस्कार जीते हैं –
1 अपशिष्ठ प्रबंधन – प्रथम
2 व्यवस्थित एवं वैज्ञानिक विकास – द्वितीय
3 पर्यावरण निगरानी – द्वितीय
4 जिम्मेदार खननः सतत विकास की ओर एक कदम – तृतीय
बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली कॉम्प्लेक्स के मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन), श्री टी. शिवा कुमार, के नेतृत्व में खनन, प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं पर्यावरण, सिविल एवं भूगर्भ विज्ञान विभाग के अधिकारियों द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया। पुरस्कार वितरण भारतीय खान विभाग ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा किया गया।




