एनएमडीसी खनन एरिया के क्रशिंग प्लांट, वेस्ट मटेरियल डंप क्षेत्र एवं लोडिंग प्लांट का कलेक्टर ने किया अवलोकन


एनएमडीसी प्रबंधन से आकस्मिक आपदा कार्ययोजना के संबंध में की चर्चा
खनन अपशिष्ट निस्तारण, लाल पानी प्रभावितों के लिये प्रभावी रणनीति बनाने के दिए निर्देश
दुर्जन सिंह
बचेली/दंतेवाड़ा। कलेक्टर देवेश ध्रुव द्वारा आज बचेली में एनएमडीसी खनन एरिया डिपॉजिट क्षेत्र-10 का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने खनन एरिया के क्रशिंग प्लांट, वेस्ट मटेरियल डंप किये जाने क्षेत्र तथा ओर आयरन लोडिंग प्लांट का अवलोकन करते हुए एनएमडीसी प्रबंधन से विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि किसी भी प्रकार की आकस्मिक आपदा की पुनरावृत्ति रोकने के लिये प्रबंधन प्रभावी रणनीति और कार्ययोजना तैयार कर जिला कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करें। इस क्रम में प्रबंधन द्वारा मैप के माध्यम से तैयार की गयी सुरक्षा उपायों, सावधानियों से संबंधित कार्ययोजना से अवगत कराया गया। इसके साथ ही कलेक्टर ने प्लांट परिसर में संचालित विभिन्न खनन विभाग, उत्पादन क्षमता, उत्पादन इकाईयां, सुरक्षा प्रबंधों एवं श्रमिक सुविधाओं एवं पर्यावरणीय मानकों के पालन तथा सुरक्षा उपायों सहित लाल पानी प्रभावितों के राहत हेतु किये जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी ली। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।





