बस्तर पंडुम और गणतंत्र दिवस की तैयारियां मिशन मोड में करें – कलेक्टर श्री ध्रुव

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

दुर्जन सिंह
बचेली/दंतेवाड़ा। संयुक्त जिला कार्यालय के डंकनी सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में आगामी बस्तर पंडुम एवं गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने दोनों आयोजनों को जिले की संस्कृति, गौरव और जनभागीदारी से जुड़े प्रमुख कार्यक्रम बताते हुए सभी विभागों को समयबद्ध एवं उच्च-गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि बस्तर पंडुम 16 एवं 17 जनवरी से ब्लॉक स्तरीय आयोजन के साथ प्रारंभ होगा। यह उत्सव आदिवासी संस्कृति, परंपराओं और जीवन शैली को नई पहचान देने वाला महोत्सव है, इसलिए तैयारियाँ मिशन मोड में की जाएँ। पंडुम के तीन स्तर ब्लॉक, जिला एवं संभाग किए गए हैं। महोत्सव में कुल 12 विधाएँ शामिल रहेंगी, जिनमें पारंपरिक कला, आदिवासी शिल्प, लोक-नृत्य, संगीत, जनजातीय व्यंजन, बोली-भाषा, पारंपरिक वेशभूषा, आभूषण, वाद्य-यंत्र एवं जनजातीय जीवन शैली की विशिष्ट झलकियाँ शामिल होंगी। उन्होंने अधिकतम प्रतिभागियों का पंजीयन सुनिश्चित करने और सभी व्यवस्थाएँ पहले से सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व का आयोजन है, इसलिए सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मंच व्यवस्थाएँ तथा अन्य सभी विभागीय दायित्व समयबद्ध एवं समन्वित रूप से पूरे किए जाएँ। अंत में कलेक्टर ने विभागवार लंबित प्रकरणों एवं कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रगति तेज करने, समय-सीमा का कड़ाई से पालन करने और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।




