सेतू निर्माण, सड़क विकास और भवन निर्माण कार्यों की प्रगति पर कलेक्टर ने ली विस्तृत समीक्षा बैठक


दुर्जन सिंह
बचेली/दंतेवाड़ा,। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कलेक्टरेट सभाकक्ष में पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, सेतू निर्माण तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़े प्रगतिरत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हों और निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं। कलेक्टर ने बैठक की शुरुआत जिले में चल रही प्रमुख सेतू निर्माण परियोजनाओं से की, जिनमें गीदम बायपास रोड से बागावाड़ी मार्ग स्थित डंकनी नदी पर उच्च स्तरीय पुल, बिंजाम से फरसपाल मार्ग पर शंखनी-डंकनी नदी पर बन रहे पुल तथा पोन्दुम से दाबपाल मार्ग पर निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल शामिल हैं। उन्होंने इन सभी कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी लेते हुए ठेकेदार एजेंसियों को कार्य की गति बढ़ाने, गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न आने देने तथा सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित डीएमएफ मद अंतर्गत स्वीकृत ग्रामीण सड़क परियोजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई। धुरली मुख्य मार्ग से मुण्डीपारा तक सीसी सड़क, बारसूर-पल्ली मार्ग से उदेनार सड़क तथा मुख्य मार्ग से कोरकोटी तक बीटी सड़क निर्माण जैसे कार्यों की प्रगति पर कलेक्टर ने संतोष व्यक्त करते हुए उन्हें समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण संपर्क मार्गों का विस्तार और गुणवत्तापूर्ण निर्माण जिले के विकास का आधार है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
इसके अलावा उन्होने लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के बजट में सम्मिलित सड़क और भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने गीदम-बारसूर मार्ग उन्नयन, छिंदनार से तुमरीगुड़ा, पेरपापारा से हरिया तथा पिनकोण्डा से समरथपारा होते हुए बीजापुर मुख्य मार्ग तक बायपास सड़क निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन सभी परियोजनाओं को प्राथमिकता के साथ तेजी से पूरा किया जाए। बैठक में आस्था विद्या मंदिर, किरंदुल परिसर में निर्माणाधीन भवनोंकृजिनमें स्टाफ क्वार्टर, चौकीदार क्वार्टर, कन्या छात्रावास, बालक छात्रावास एवं स्कूल भवन शामिल हैं, की प्रगति का भी मूल्यांकन किया गया। साथ ही रानीबाग में भक्त निवास के भू-तल एवं प्रथम तल के निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए कलेक्टर ने कहा कि भवन निर्माण कार्यों में तकनीकी मानकों और गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री दुदावत ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों की नियमित समीक्षा करें, बाधाओं का त्वरित निराकरण करें और सुनिश्चित करें कि सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण हों। उन्होंने कहा कि जिले की अधोसंरचना विकास योजनाओं को गति देने के लिए समन्वित और गंभीर प्रयास आवश्यक हैं, जिससे नागरिकों को शीघ्र ही इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान निर्माण विभाग के ईई सहित अन्य अधिकारी एव कर्मचारी उपस्थित थे।




