खेल

कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी, भारत की बिड IOA में मंजूर

31 अगस्त तक फाइनल बिडिंग प्रपोजल देना होगा


नई दिल्ली

इंडियन ओलिंपिक संघ (IOA) ने बुधवार को भारत की कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 होस्ट करने की बिड को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में दी गई है। मेजबानी के लिए भारत ने मार्च महीने में एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट समिट किया था।

अब इंडिया को 31 अगस्त तक फाइनल बिडिंग प्रपोजल समिट करना होगा। कनाडा के नाम वापस लेने से भारत की मेजबानी के चांस बढ़ गए हैं। कुछ दिन पहले कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स की एक टीम ने अहमदाबाद का दौरा किया था, इसमें गेम्स के डायरेक्टर डरेन हॉल भी शामिल रहे।

इस महीने के अंत में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स का एक और डेलिगेशन अहमदाबाद का दौरा कर सकता है। इस दौरे के बाद कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स की जनरल एसेंबली नवंबर के आखिर में होस्ट कंट्री तय करेगी। इससे पहले भारत ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी।

CWG के अलावा, भारत 2036 के ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी की तैयारी भी कर रहा है। पिछले साल नवंबर में भारत ने ओलिंपिक गेम्स-2036 की मेजबानी हासिल करने के लिए दावेदारी पेश की थी।

2032 तक के ओलिंपिक मेजबान तय हो चुके हैं। 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर को दी गई है। जबकि 2028 के ओलिंपिक लॉस एंजिलिस में होने हैं।

2 एशियन भी करा चुका है भारत
भारत अब तक 3 मल्टी स्पोर्ट्स गेम्स की मेजबानी कर चुका है। इनमें 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स, 1982 और 1951 के एशियन गेम्स शामिल हैं।

Back to top button