छत्तीसगढ़

Dantewada News जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में मनाया गया सियान जतन दिवस

दुर्जन सिंह

बचेली/दंतेवाड़ा। कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके के मार्गदर्शन में जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में प्रति सप्ताह गुरुवार को सियान जतन दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों की एनसीडी (गैर संचारी रोग) की स्क्रीनिंग की जाती है। इसके अंतर्गत हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप), डायबिटीज (शुगर) सहित अन्य लैब जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण किए जाते हैं। जांच उपरांत योग्य मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया जाता है तथा निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाता है।

साथ ही, सियान जतन दिवस में आने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों का रिकॉर्ड संधारित कर मितानिनों के माध्यम से नियमित फॉलोअप सुनिश्चित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य बुजुर्गों के स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी एवं समय पर उपचार सुनिश्चित करना है।

Related Articles

Back to top button