Dantewada News नवनिर्वाचित सरपंचों का तीन दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न

दुर्जन सिंह
बचेली दंतेवाड़ा। जनपद पंचायत दंतेवाड़ा अंतर्गत नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सरपंचों के लिए तीन दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 से 18 सितम्बर तक जिला पंचायत संसाधन केंद्र में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नवनिर्वाचित सरपंचों को उनके कर्तव्यों, अधिकारों एवं विकास योजनाओं की समुचित जानकारी प्रदान करना था, ताकि वे अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में प्रभावी भूमिका निभा सकें।
प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम एवं त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था, ग्राम पंचायत के कृत्य एवं सरपंच की शक्तियां, ग्राम सभा व पंचायत बैठक संचालन, स्थायी समितियां, पेसा कानून,गठन,पंचायतों के कर एवं शुल्क, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, 15वें वित्त आयोग, मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना, जिला एवं जनपद पंचायत विकास निधि सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप संचालक पंचायत विभाग, जिला अंकेक्षक, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक एवं करारोपण अधिकारी, जिला संकाय सदस्य तथा नीति आयोग के सहयोगी पीरामल फाउंडेशन दंतेवाड़ा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सरपंचों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए विभिन्न विषयों पर अपने प्रश्न एवं जिज्ञासाएं भी साझा कीं।