छत्तीसगढ़

Dantewada News- किसान हित में तीन संगठन आए साथ, संयुक्त बैठक सम्पन्न

किसानों के गंभीर समस्या एवं जिले में संचालित सभी विभागों में NGO के द्वारा कार्य किए जाने पर किया गया मंथन

दुर्जन सिंह

बचेली/दंतेवाड़ा/गीदम। भारतीय किसान संघ के द्वारा सर्व आदिवासी समाज भवन गीदम में बैठक आयोजित किया गया था
1.सभी विभाग के NGO पर चर्चा
2.,जैविक उत्पादन मूल्य पर चर्चा
3.रासायनिक उत्पादन मूल्य पर चर्चा किया गया जिसमें गीदम ब्लाक के सभी किसान बंधुओं भूमगादी के सदस्य गण जन प्रतिनिधि एवं सरपंच गण उपस्थित रहें जिसमें दन्तेवाड़ा जिला में NGO द्वारा किसानों को चलाया जा रहा है उस पर बंद कर के सीधा किसानों को कृषि विस्तार अधिकारी (ग्राम सेवकों) के द्वारा संचालित किया जाना चाहिए क्योंकि 2013-2014 में NGO हुआ है अभी तक जो बड़े किसान सम्पन्न हैं उन्हीं किसान के पास जा कर फोटो शूटिंग कर के अपना बढ़ावा कर रहे हैं जो किसान को जिस चीज की जरूरत है वो भी समय से नहीं मिल पा रहा है कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा किसान मित्र प्रत्येक पंचायत में नियुक्त कर किसानों लाभ दिलाया जाए क्योंकि गांव के बेरोजगार युवा युवती किसान मित्र में काम करेंगे तो ग्राम पंचायत के सरपंच जिम्मेदार किसान एवं कृषि विस्तार अधिकारी तक जानकारी जायेंगी की उस किसान को क्या चिज़ की जरुरत है क्योंकि NGO वाले बाहरी लोग आए है और NGO चला रहे है उन्हें कैसे पता होगा कि कौन किसान को किस चीज की जरूरत है इसी कारण सभी किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है सभी किसानों तक नहीं पहुंच पाते NGO वालें गिने चुने किसानों तक ही पहुंच रखते आ रहे हैं बाकी छोटे किसान को कोई लाभ नहीं मिल रही है।


केवल कृषि विभाग ही नहीं सभी विभागों जैसे वन विभाग स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग तथा अन्यत्र सभी शासकीय विभागों में प्रशासन द्वारा एन जी ओ द्वारा जिले के सरकारी राशि का बंदरबांट करने का कार्य कर रहे हैं एन जी ओ के लोगों के द्वारा लगातार पौधा लगाए जाने के नाम पर कई बार नक्शा खसरा आदि जमा कर लिया जाता है परन्तु बारिश खत्म होने के बाद पौधा देकर खाना पूर्ति करने का खेल चल रहा है जो की निंदनीय है विगत कुछ वर्ष पहले जिले के एन एम डी सी सी एस आर मद से किसानो तक पानी बाड़ी आदि की व्यवस्था होता था वो भी विगत कई वर्षों से बंद है यदि यही हाल रहेगा तो भारतीय किसान संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा
और जैविक उत्पादन और रासायनिक उत्पादन में हम सभी किसानों का मांग है कि धान के लिए जैविक पसल का धान मंण्डी की व्यवस्था किया जाए साथ ही अन्य दलहनी व तिलहनी फसल जैविक के अनुरूप उचित दाम तय कर के जैविक खेती का उचित मूल्य दिया जाए सभी कृषक को जैविक खाद उत्पादन के लिए गाय पशु सेड वर्मा कम्पोस्ट नाडेप टांका व हरी खाद से ढेचा को प्रत्येक किसान को उपलब्ध कराया जाए या अन्य जिलों में लेम्पसो के द्वारा रासायनिक खाद का अनुदान देकर खाद वितरण किया जाता है उसी तर्ज पर हम कृषकों को भी अनुदान की राशि धान के समर्थन मूल्य में जोड़कर दिया जाए ताकि हम कृषकों द्वारा उत्पादो का उत्पादन बढ़ाया जा सके सभी किसान बंधुओं एवं भूमगादी के सदस्य सरपंच गण इस पर समर्थन करते है

Related Articles

Back to top button