छत्तीसगढ़

पालिका द्वारा निकाली गई नशा मुक्ति जागरूकता रैली

नशा मुक्त जीवन को अपनाने समाज को दिया सशक्त संदेश

दुर्जन सिंह
बचेली। दक्षिण बस्तर जिला दंतेवाड़ा कलेक्टर समाज कल्याण शाखा जिला के आदेशानुसार राज्य रजत जंयती के अवसर पर 18 दिंसबर, गुरूवार को गुरू घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नशा निषेध दिवस का आयेाजन किया गया। बचेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीटीएम कृष्णाराव के नेतृत्व में नशा मुक्तिको लेकर जनजागरूकता विकसित करने के उदेश्य से जागरूकता रैली निकाली गई। पालिका कार्यालय से होते हुए मुख्य मार्ग गौरव पथ, एनएमडीसी प्रवेश द्वार, घड़ी चैक, मार्केट होते हुए वापस गौरव पथ व कार्यालय में समापन हुआ। रैली के माध्यम से नागरिको को नशे से होने वाले समाजिक, पारिवारिक और स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई तथा नशा मुक्त जीवन अपनाने का संदेश भी दिया गया।


इस दौरान पालिका सीमएओ पीटीएम कृष्णाराव, पार्षद धन सिंह नाग, स्वच्छता प्रभारी हेमंत मंडावी, लेखापाल विनीत साव सहित अन्य कर्मचारी व नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button