छत्तीसगढ़

आजादी के 78 वर्ष बाद भी ग्राम पंचायत टेटराई में पसरा है अंधेरा

डिप्टी सीएम विजय शर्मा के सुकमा अगमन पर ग्रामीणों ने दिया था आवेदन

9 महीने बीत गए पर लाइन का काम शुरू नहीं हुआ

कृष्णा नायक

दोरनापाल । विकासखंड कोन्टा के ग्राम पंचायत टेटराई में आजादी के 78 वर्ष के बावजूद ग्राम पंचायत टेटराई में अब तक बिजली जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए आवेदन किया गया था, परंतु कही माहीनो से आश्वासन के अलावा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

सबसे हैरान करने वाली यह बात है। कि ग्राम पंचायत टेटराई से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत अरगट्टा के आश्रित गावँ बोडीगुड़ा में लंबे समय से विद्युत सुविधा उपलब्ध है। लेकिन वहाँ से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टेटराई में अब तक विद्युत कनेक्शन की कोई सुविधा नहीं दिया गया है। टेटराई के ग्रामीणो का प्रशासन से मांग है कि उन्हें भी जल्दी विद्युत कनेक्शन दिया जाए और अंधेरे में फसरा टेटराई को भी रोशन किया जाए।

स्थानीय निवासियों का कहना है। कि शासन–प्रशासन के बार-बार ध्यान आकर्षित कराने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। बिजली न होने के कारण बच्चों की पढ़ाई से लेकर कृषि कार्यों तक हर क्षेत्र में प्रभावित है। कई बार ग्रामीणों ने पंचायत, विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा, लेकिन नतीजा शून्य ही रहा।

ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द टेटराई ग्राम पंचायत में विद्युत व्यवस्था बहाल की जाए, ताकि सालों से चले आ रहे इस बुनियादी समस्या से लोगों को राहत मिल सके।

ग्रामीण कटटम राजु का कहना है

हमारे गावँ टेटराई को नक्सली गावँ कहाँ जाता था और यहाँ आने के लिए सब डरते थे अब धीरे धीरे सब गावँ आने लगे हैं। गावँ तक रोड बन गया तो पिकअप, टाटा मैजिक, ऑटो बाजार के दिन आने लगे तो हमे अच्छा लगने लगा पर हमारे गावँ के आजादी से लेकर आज तक बिजली की सुविधा नहीं है। मैं शासन और प्रशासन दोनों से ही हमारे गांव में बिजली कनेक्शन लगवाने की मांग करता हूंँ हमारे गावँ में बिजली और नेटवर्क की सुविधाएं नही है हमारे गावँ में बिजली और नेटवर्क आ जाए तो देश दुनिया से जुड़ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button