स्वतंत्रता दिवस पर माई किड्ज नर्सरी स्कूल में फैंसी ड्रेस और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन


दुर्जन सिंह
बचेली (जिला दंतेवाड़ा)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत बचेली के माई किड्ज नर्सरी स्कूल में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों और उनके पालकों ने मिलकर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें बच्चों ने जवाहरलाल नेहरू, डॉ. बी. आर. अंबेडकर, भारत माता, आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा, सैनिक, पुलिस जवान, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, और चंद्रशेखर आज़ाद जैसे देशभक्तों और स्वतंत्रता सेनानियों और फलों के मनमोहक रूप सजाए।

कार्यक्रम में बच्चों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। सभी प्रतिभागी बच्चों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के निर्णायक और अतिथि के रूप में अमलेंदु चक्रवर्ती, नफिज़ कुरैशी, स्कूल प्राचार्य शेरीन वर्मा, शिप्रा रिचर्ड्सन, दीपा चौधरी, पिंकी, संजना सहित स्कूल के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। इस आयोजन ने बच्चों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के साथ-साथ सामुदायिक एकता को भी प्रदर्शित किया।